Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Sambhal News: गेहूं की एकत्र फसल में आग लगने पर किसान की 6 बीघा फसल जलकर राख हुई

Janjwar Desk
24 April 2022 10:03 PM IST
Sambhal News: गेहूं की एकत्र फसल में आग लगने पर किसान की 6 बीघा फसल जलकर राख हुई
x

Sambhal News: गेहूं की एकत्र फसल में आग लगने पर किसान की 6 बीघा फसल जलकर राख हुई

Sambhal News: गुन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव में गेहूं के खेतों में आग लगने से 6 बीघा की फसल जलकर राख हो गई है।

Sambhal News: गुन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव में गेहूं के खेतों में आग लगने से 6 बीघा की फसल जलकर राख हो गई है। वही ग्रामीणों ने जलती आग पर पानी एवं मिट्टी डालकर बुझाने की लाख कोशिश की परंतु कुछ भी हासिल नहीं हो सका भाई इस आग की चपेट में आने से 6 बीघ की फसल जलकर राख हो गई है। बाईसा की चपेट में किसान का लगभग 54000 का नुकसान हो गया है।


गुन्नौर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के रहने वाले किसान वेद प्रकाश सिंह ने गेहूं की फसल को काटकर उन्हें निकलवाने हेतु एक स्थान पर एकत्र कर रख लिया था। वही रविवार को दोपहर के समय गेहूं मशीन के माध्यम से गेहूं निकासी का कार्य शुरू होना ही था । कि उसी समय स्थान पर रखी गेहूं की फसल में अचानक से आग लग उठी।

किसान वेद प्रकाश सिंह ने शोर मचाकर ग्रामीणों को एकत्र किया। दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने जलती हुई आग पर मिट्टी एवं पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया। परंतु कोई भी कामयाबी हासिल नहीं हो सकी। देखते ही देखते आधा घंटे के अंदर ही अंदर किसान की 6 बीघा की फसल जलकर राख हो गई है। वही किसान की इस आग से 54000 से अधिक की हानि हुई है। इसको लेकर गुन्नौर उप जिला अधिकारी राकेश कुमार धामा को अवगत कराया गया है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध