Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Sambhal News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Janjwar Desk
30 April 2022 7:41 PM IST
Sambhal News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा
x

Sambhal News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा

Sambhal News: संभल थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई है। सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे मृतका परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया है।

Sambhal News: संभल थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई है। सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे मृतका परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया है। वही सूचना के बाद भारी मात्रा में मौके पर पहुंची थाना गुन्नौर एवं थाना जुनावई पुलिस ने पंचायत नामा भरने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

जनपद संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के रामपुरा राम रायपुर गांव के रहने वाले विजेंद्र सिंह यादव की पहली पत्नी सावित्री देवी ने 12 वर्षीय एवं 10 वर्षीय सहित दो बेटियों को जन्म दिया। बेटे की चाहत में बिजेंद्र सिंह यादव ने थाना कैला देवी के गोंथ गांव के लाइक सिंह की पुत्री श्वेता यादव से अप्रैल माह 2021 में 1 वरहले शादी कर ली थी। शादी के बाद घर में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। कि पता नहीं किसकी इस परिवार को नजर लग गई।

वहीं संदिग्ध परिस्थितियों में सुधा यादव की सुबह 7:30 बजे करीब मौत होने पर घर में कोहराम मच गया। कोहराम मचाने पर मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए। गांव के किसी व्यक्ति के द्वारा मृतका के परिवार एवं पुलिस को फोन कर अवगत करा दिया गया। सूचना उपरांत जुनावई थाना क्षेत्र के पतरिया चौकी प्रभारी रत्नेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं पुलिस सबका पीएम करने की बात करने लगी। इसको लेकर लड़की पक्ष एवं गांव के लोग पीएम कराने के लिए मना करने लगे।

मृतका के शव का पोस्टमार्टम मना करने हेतु मृतका पक्ष एवं ससुराल पक्ष सहित दोनों पक्षों के लोग पुलिस चौकी पतरिया में भारी मात्रा में एकत्र हो गए। वहीं पुलिस चौकी एवं घटनास्थल पर भारी मात्रा में भीड़ को एकत्र होते देख अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस अधिकारियों ने जूनावई एसएचओ पवन कुमार की गैरमौजूदगी में गुन्नौर थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल पूनिया को पुलिस बल सहित एवं जुनावई में पुलिस बल को मौके पर लगाया गया। वहीं थाना पुलिस ने मृतका का पंचायत नामा भरकर शव सील कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जबकि मृतका के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

वही संबंध में पतरिया चौकी प्रभारी रतनेश कुमार ने बताया पिता लायक सिंह की तहरीर के आधार पर श्वेता की मौत होने को लेकर सब को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध