Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Shahjahnpur News: लापरवाही के कारण शादी के घर में छाया मातम, गैस सिलिंडर लीक होने से लगी आग में 4 महिलाओं की मौत

Janjwar Desk
3 July 2022 12:07 PM IST
Shahjahnpur News: लापरवाही के कारण शादी के घर में छाया मातम, गैस सिलिंडर लीक होने से लगी आग में 4 महिलाओं की मौत
x

Shahjahnpur News: लापरवाही के कारण शादी के घर में छाया मातम, गैस सिलिंडर लीक होने से लगी आग में 4 महिलाओं की मौत

Shahjahnpur News: यूपी के शाहजहांपुर में शादी की खुशियां एक दिन पहले मातम में बदल गई। 2 जुलाई शनिवार शाम विवाह वाले घर में मंडप कार्यक्रम से पूर्व खाना बनाने के दौरान गैस जलाते समय सिलेंडर लीक होने से आग लग गई।

Shahjahnpur News: यूपी के शाहजहांपुर में शादी की खुशियां एक दिन पहले मातम में बदल गई। 2 जुलाई शनिवार शाम विवाह वाले घर में मंडप कार्यक्रम से पूर्व खाना बनाने के दौरान गैस जलाते समय सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। आग की लपटों से अफरा-तफरी मच गई। आग से छह लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिसमें चार महिलाओं की मौत हो गई।

मामला तहसील कलान क्षेत्र के विक्रमपुर गांव का है। आज रविवार लडकी की बारात आनी थी। शादी होने के चलते काफी रिस्तेदार आये थे। 2 जुलाई शनिवार शाम को घर में खाना बन रहा था। बताते हैं कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से गैस लीक हो गई और आग लग गई। पल भर में आग की लपटें समूचे घर में फैल गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आये,विकराल आग ने किसी को नजदीक नहीं फटकने दिया।


इन चार की हुई मौत

आग से लड़की शैंकी उर्फ सोनाक्षी की दादी मुन्नी देवी (63), अल्हागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी लड़की की नानी गंगा देवी (67) व कलान के मोहल्ला शांतीनगर निवासी लड़की की ममेरी बहन नीलम (33) पत्नी आदेश बुरी तरह से झुलस गईं। कुछ देर बाद दादी, नानी और दो ममेरी बहन की मौत हो गई।


3 जुलाई आज प्रधान की बेटी शैंकी की थी शादी

परिजनों ने बताया कि आज प्रधान गुडडी देवी की बेटी शैंकी उर्फ सोनाक्षी की शादी है। जिसमें रिस्तादार आये थे ।घर पर मंडप के कार्यक्रम से पूर्व खाना बन रहा था। इसी दौरान सिलेंडर में आग लगने से हादसा हो गया। जिसमें चार की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम छाया रहा। हादहे की सूचना पाकर शादी वाले घर के रिस्तेदार भी आ गये। सभी को सात्वना दी। अन्य बुरी तरह झुलसों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध