Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Shivpal Yadav: UP सरकार ने शिवपाल यादव की घटाई सुरक्षा, अब 'Z' की जगह मिलेगी 'Y' कैटेगरी की सिक्योरटी

Janjwar Desk
28 Nov 2022 6:04 PM IST
Shivpal Yadav: UP सरकार ने शिवपाल यादव की घटाई सुरक्षा, अब Z की जगह मिलेगी Y कैटेगरी की सिक्योरटी
x
Shivpal Yadav: प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव की सुरक्षा में राज्य सरकार ने कटौती की है. शिवपाल यादव को जेड के स्थान पर अब वाई श्रेणी सुरक्षा दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस आदेश के साथ ही शिवपाल यादव की सुरक्षा घेरा घट जाएगा.

Shivpal Yadav: प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव की सुरक्षा में राज्य सरकार ने कटौती की है. शिवपाल यादव को जेड के स्थान पर अब वाई श्रेणी सुरक्षा दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस आदेश के साथ ही शिवपाल यादव की सुरक्षा घेरा घट जाएगा.

उल्लेखनीय है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मनमुटाव के बीच शिवपाल यादव ने वर्ष 2017 के मई माह में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद शिवपाल यादव की सुरक्षा घेरे को कड़ा किया गया था. शिवपाल की सुरक्षा कवर को जेड श्रेणी में बदल दिया गया था.

क्या है वाई कैटेगरी सिक्योरिटी ?

वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी के तहत दो पीएसओ और एक सशस्त्र गार्ड 24 घंटे निवास पर और रात में अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं. लगभग 11 (निवास के लिए 5 और व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए 6) सुरक्षाकर्मी शिफ्ट वाइज ड्यूटी करते हैं. इनकी संख्या शिफ्ट के अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकती है.

क्या है जेड कैटेगरी सिक्योरिटी?

जेड सिक्योरिटी के तहत घर पर 2 से 8 सशस्त्र गार्ड, 24 घंटे दो पीएसओ और रोड जर्नी के लिए 1 से 3 के आर्म्ड एस्कॉर्ट (हथियार के साथ सुरक्षाकर्मी) सहित लगभग 22 कर्मी शामिल होते हैं. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव एक बार फिर साथ आ गए हैं. शिवपाल सिंह यादव खुलकर डिंपल यादव के प्रचार करने में जुट गए हैं. माना जा रहा है यही वजह है कि शिवपाल की सुरक्षा में कटौती की गई है.

Next Story

विविध