Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Unnao News: चोर को पकड़कर लोग खुद बने जज, करंट लगाकर दी गई तालिबानी सजा का वायरल हुआ वीडियो

Janjwar Desk
12 Feb 2022 11:27 AM GMT
unnao news
x

(उन्नाव में कथित चोर को करंट लगाकर पीटते लोग)

Unnao News: घटना का वायरल वीडियो पुलिस की स्टोरी में झोल पैदा कर रहा है। झोल यह कि चोर को तो पब्लिक ने पकड़ा है। उसके बाद उन्हें करंट देकर बुरी तरह पीटा गया है। फिर पुलिस को सौंपा होगा...

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में जनता ने एक चोर को पकड़ लिया। चोर को पकड़ने के बाद जनता खुद ही जज बन गई। जिसके बाद लोगों ने चोर को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं मौके पर मौजूद लोगों ने चोर को करंट लगाकर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया। करंट लगाए जाने से चोर चीख रहा है लेकिन लोग छोड़ने की बजाए गालियां देते नजर आ रहे।

जानकारी के मुताबिक उन्नाव की कोतवाली गंगाघाट (Gangaghat) के कस्बा आजादनगर निवासी अर्चना वर्मा रहती हैं। बताया जा रहा कि इन चोरों ने उनके घर हाथ साफ किया। पुलिस का कहना है कि अर्चना ने अपने पति उमेश वर्मा, पुत्र राकेश इत्यादि के साथ आकर उन्हें चोरी के संबंध में लिखित अप्लीकेशन दी थी।

जिसके बाद उन्नाव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनमें 28 वर्षीय फुरकान पुत्र शकील और दूसरा 23 वर्षीय वसीम पुत्र रहीसुद्दीन है। दोनो पेशे से गोताखोर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों पर थाना गंगाघाट में मुकदमा संख्या 73/2022 की धारा 457/380/511 IPC के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है।

उन्नाव के गंगाघाट की इस घटना का वायरल वीडियो पुलिस की स्टोरी में झोल पैदा कर रहा है। झोल यह कि चोर को तो पब्लिक ने पकड़ा है। उसके बाद उन्हें करंट देकर बुरी तरह पीटा गया है। फिर पुलिस को सौंपा होगा। जिसके बाद पुलिस ने सौंपे गये व्यक्ति की निशानदेही पर दूसरे चोर जो फरार हुआ होगा उसे भले ही पकड़ा हो। बहरहाल यहां खुद की पीठ ठोंकने की पुलिस की आदत पुरानी है।

बीते दो दिन पहले उन्नाव में दलित लड़की की दफन लाश मिली है। उसके लिए पुलिस भले ही कुछ ना कर सकी हो। लेकिन पुलिस खोए-पाए लोगों को खोजकर और इस तरह के पिटे पिटाए पुराने स्टंटों से अपनी वाहवाही कराती जरूर नजर आती है। पुलिस को यह वायरल वीडियो भी संज्ञान में लेना चाहिए। और पिटाई करने वालों को पीटने का अधिकार किसने दिया यह कड़ाई से पूछना चाहिए। उसके बाद पीठ अपने आप ठुकेगी।

Next Story

विविध