- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी चुनाव : ओवैसी ने...
यूपी चुनाव : ओवैसी ने ओपी राजभर से किया गठजोड़, शिवपाल को भी मोर्चे में शामिल करने की कोशिश
ओमप्रकाश राजभर व असदुद्दीन ओवैसी।
जनज्वार। एमआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की राजनीतिक स्वीकार्यता लगातार बढ रही है। बिहार चुनाव में मिली सफलता के बाद उन्होंने बंगाल और यूपी में अपनी सक्रियता बढा दी है। ओवैसी ने राज्य में 2022 के विधानसभा के लिए ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव विकास पार्टी से गठजोड़ किया है। दोनों दल अन्य छोटे राजनीतिक घटकों के साथ उसी तरह मोर्चा तैयार करेंगे जैसे बिहार में ओवैसी से उपेंद्र कुशवाहा, मायावती व देवेंद्र यादव के साथ किया था।
The two of us (Suheldev Bharatiya Samaj Party's Om Prakash Rajbhar & he) are sitting before you. We stand together & we'll work under his leadership: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi when asked if his party will hold talks with AAP
— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2020
AAP will fight Uttar Pradesh elections in 2022. pic.twitter.com/qLmirL4AcZ
ओमप्रकाश राजभर पहले भाजपा के साथ थे और योगी सरकार में मंत्री थे, लेकिन बाद में उनके सरकार से मतभेद बढते गए और वह मंत्री रहते हुए सरकार विरोधी बयान देने लगे। राजभर ने बुधवार को ओवैसी से लखनऊ में मुलाकात के बाद ट्विटर पर लिखा कि आज एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। दोनों नेता इस मुलाकात के दौरान गले भी मिले और बाद में राजभर के ट्वीट को ओवैसी ने रिट्वीट भी किया।
आज लखनऊ में @aimim_national राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर श्री @asadowaisi जी से शिष्टाचार मुलाकात की। pic.twitter.com/Fa1ivKAX4q
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) December 16, 2020
आज हमारे साथ कई छोटे दलों ने मिलकर एक मोर्चा बनाया है जिसको असदुद्दीन ओवैसी ने अपना समर्थन दिया है : @oprajbhar #UttarPradesh @asadowaisi pic.twitter.com/c6ZRu3SaAa
— News24 (@news24tvchannel) December 16, 2020
ओवैसी ने कहा है कि उत्तरप्रदेश में हम ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में काम करेंगे। वहीं, राजभर ने कहा कि प्रेमचंद प्रजापति, बाबू रामपाल, अनिल चैहान, रमाकांत कश्यप ने मिल कर एक मोर्चा बनाया है जिसका नाम हमने भागीदारी संघर्ष समिति रखा है और इसमें आज ओवैसी भी शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव हमलोग साथ मिल कर लड़ेंगे।
ओवैसी ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव से भी बातचीत होगाी वे राज्य की राजनीति के बड़े चेहरे हैं, देखिए आगे क्या होता है। उन्होंने कहा कि बिहार की कामयाबी के बाद हमें एक हौसला मिला है।