UP : आपदा में भी नहीं थम रही हैवानियत, अमेठी में बकरी चराने गई 12 साल की दलित लड़की का पेड़ से लटकता मिला शव
जनज्वार, अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में थाना जामो में एक दलित लड़की का पेड़ से लटकता शव मिला है। अमेठी से सांसद स्मृती इरानी का कोविड के इस संकट काल में कोई अता-पता नहीं है। कोविड ग्रस्त होने के बाद वह ठीक भी हो चुकी हैं, ऐसा उनने ही ट्वीटकर बताया था। अमेठी से जीतकर केंद्र में मंत्री बनी इरानी को यहां की जनता की फिक्र नहीं है।
जानकारी के मुताबिक थाना जामो की रहने वाली 12 साल की दलित लड़की बकरी चराने के लिए घर से गई थी। घटना गुरूवार 13 मई की शाम की है। बकरी चराने के बाद वापस ना आने पर जब परिजनो ने खोजना शुरू किया तो थोड़ी दूर एक पेड़ पर उसकी लाश रस्सी से लटकती हुई मिली।
UP के जिला अमेठी थाना जामो क्षेत्र में बकरी चराने गई दलित समाज की 12 वर्षीय एक बहन का शव पेड़ से लटका मिला।
— अनिल मीना (@AnilJarwal90) May 14, 2021
अब 12 साल की लड़की पेड़ से खुद नहीं लटक सकती, इसीलिए @Uppolice निष्पक्ष जांच करी जाए व अपनी बहन बेटी समझकर इस बहन को न्याय दिलाने का काम करें #अमेठी_की_बेटी_को_न्याय_दो pic.twitter.com/zTcE0IuqdC
समाज सेवी अनिल मीना ट्वीट करते हैं कि 'UP के जिला अमेठी थाना जामो क्षेत्र में बकरी चराने गई दलित समाज की 12 वर्षीय एक बहन का शव पेड़ से लटका मिला। अब 12 साल की लड़की पेड़ से खुद नहीं लटक सकती, इसीलिए @Uppolice निष्पक्ष जांच करी जाए व अपनी बहन बेटी समझकर इस बहन को न्याय दिलाने का काम करें #अमेठी_की_बेटी_को_न्याय_दो।'
शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है थाना जामों द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
— AMETHI POLICE (@amethipolice) May 14, 2021
अपनी 12 वर्षीय बेटी के शव को देखकर परिजनो में हाहाकार मच गया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने सुपुर्द लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस थाना जामो द्वारा विधिक कार्रवाई करने की बात कह रही है।