Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

यूपी : अंबेडकर की मूर्ति को लेकर बवाल, पुलिस के साथ झड़प के बाद 200 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज

Janjwar Desk
12 April 2021 7:40 PM IST
यूपी : अंबेडकर की मूर्ति को लेकर बवाल, पुलिस के साथ झड़प के बाद 200 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज
x
डीसीपी साउथ रवि कुमार ने बताया 'जब जिला प्रशासन को इस बात का पता चला, तो अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को प्रतिमा को उस जगह से दूसरी जगह लगाने को कहा गया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया....

जनज्वार ब्यूरो/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में बसे काकोरी में पुलिस के साथ झड़प के बाद 200 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। यह झड़प रविवार की शाम को हुई बताई जा रही है। तब जब सरकारी अधिकारियों की टीम सरकारी जमीन से मूर्ति हटाने गई थी। पुलिस के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने शनिवार को सैथा गांव में अंबेडकर की मूर्ति चुपके से लगा दी थी, जिसके बाद सारा बवाल हुआ।

डीसीपी साउथ रवि कुमार ने बताया 'जब जिला प्रशासन को इस बात का पता चला, तो अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को प्रतिमा को उस जगह से दूसरी जगह लगाने को कहा गया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण उस जगह पर जमा हो गये। जिसके बाद जय भीम के नारे लगाने लगे।'

यहां तक कि ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा। इस दौरान ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए और उन पर पथराव करने लगे। हालांकि, बाद में पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू कर लिया।

डीसीपी रवि कुमार ने आगे बताया कि 'झड़प में कोई भी घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने 200 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से 20 की पहचान हो गई है। उन पर सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के तहत नुकसान पहुंचाने और महामारी अधिनियम के तहत दंगों और उसका उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।'

स्थिति को नियंत्रित करने और मूर्ति को स्थानांतरित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि लोग वहां कूड़ा फेंकते थे और ग्राम प्रधान महेश ने ग्रामीणों से अंबेडकर की मूर्ति को सरकारी जमीन पर बिना किसी अनुमति के लगाने के लिए कहा था।

Next Story

विविध