- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी : योगी के गढ...
यूपी : योगी के गढ गोरखपुर से एक करोड़ की फिरौती के लिए अपहृत लड़के की हत्या
जनज्वार। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ माने जाने वाले गोरखपुर से रविवार, 26 जुलाई को अपहृत 14 वर्षीय लड़के बलराम गुप्ता की हत्या कर दी गई है। बलराम गुप्ता गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के छत्रधारी गांव के मिश्रौलिया टोला निवासी महाजन गुप्ता का बेटा था। उसकी तलाश में यूपी पुलिस ने एसटीएफ और एटीएस को भी लगाया था और मामले के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया था, लेकिन सोमवार शाम को उसकी मौत की खबर आयी है।
जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने रविवार की शाम को ही बच्चे की हत्या कर दी थी। उसके अपहरण के बाद एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। आज बच्चे की खोजबीन व जांच में उसकी हत्या की पुष्टि हुई।
#गोरखपुर में हत्या कर दिए गए बलराम के मां की चीत्कार सुनिए आप और फिर पूछिए कि क्या यही रामराज्य है?
— Kumar Arvind (@errvind) July 27, 2020
जहां फिरौती ना मिलने पर मासूम का क़त्ल कर दिया जाय, जहां औरतों को मारकर सूटकेस में बंद करने जैसी बर्बरता हो, उसे "राम-राज्य" की संज्ञा कोई मूर्ख ही दे सकता है!#YogiKaHatyaPradesh pic.twitter.com/o6JyZzrEM6
बलराम गुप्ता रविवार को दोपहर 12 बजे जब अपने दोस्तों के साथ खेलने गया तो उसी वक्त वह लापता हो गया और उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। हालांकि उसके पिता को फोन कर रविवार को एक व्यक्ति ने एक करोड़ रुपये फिरौती के रूप में इंतजाम करने को कहा और यह भी कहा कि अगला फोन उनके पास पैसा कहां और कैसे पहुंचाना है इसके लिए किया जाएगा। उस व्यक्ति को दोबारा काॅल करने पर फोन आॅफ आया, जिसके बाद उन्होंने थाने में मामले की शिकायत की।
हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक प्रोपर्टी डीलर, एक मुर्गा कारोबारी व एक मोबाइल सिम विक्रेता को हिरासत में लिया है। लड़के के पिता की घर पर परचून की दुकान है और वे जमीन का कारोबार भी करते हैं। इससे पहले कानपुर में एक लैब टैक्नीशियन की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। वहीं, गोंडा में भी एक बच्चे का अपहरण किया गया था, लेकिन उसे एसटीएफ ने मुक्त कर लिया।
Gorakhpur: Body of a minor boy who went missing yesterday found at a village under the limits of Pipraich police station, today. Police say, "An accused has been arrested and we've also detained some suspects. We are investigating the matter." pic.twitter.com/KTA9nxx4kj
— ANI UP (@ANINewsUP) July 27, 2020