Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश का पहला 'डिटेंशन सेंटर' बनकर तैयार, अभी 100 अवैध प्रवासियों को रखने की क्षमता

Janjwar Desk
9 Sept 2020 8:34 PM IST
उत्तर प्रदेश का पहला डिटेंशन सेंटर बनकर तैयार, अभी 100 अवैध प्रवासियों को रखने की क्षमता
x
छात्रावास को डिटेंशन सेंटर बनाने के लिए केंद्र सरकार से बजट जारी हुआ था, ठेका मेरठ की एक निर्माण एजेंसी को दिया गया था.....

गाजियाबाद। बीते महीनों पहले जब देश में कोरोना वायरस ने दस्तक नहीं दी थी तब देश में सीएए-एनआरसी और एनपीआर का मुद्दा गर्म था। इसी दौरान डिटेंशन सेंटर की खबरों पर भी खूब बहस छिड़ गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो एक रैली के दौरान यहां तक कह दिया था कि देश में किसी डिटेंशन सेंटर का निर्माण नहीं किया जा रहा है, वहीं अब खबर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश का पहला डिटेंशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है।

खबरों के मुताबिक गाजियाबाद से सटे नंदग्राम में यह डिटेंशन सेंटर तैयार हो गया है। इस पर बीते एक साल से काम चल रहा था। इस डिटेंशन सेंटर में यूपी में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को रखा जाएगा। अक्टूबर में इस डिटेंशन सेंटर के उद्घाटन की संभावना भी जताई जा रही है। इस डिटेंशन सेंटर की दीवारों पर काफी ऊंचाई तक तारबंदी कर दी गई है। इसके साथ ही वहां बिजली, पानी, पंखे और शौचालय की सुविधा की भी व्यवस्था कर दी गई है। इसके साथ ही इस डिटेंशन सेंटर की इमारत की रंगाई-पुताई और मरम्मत का कार्य पूरा कर दिया गया है।

खबरों के मुताबिक इस डिटेंशन सेंटर की क्षमता 100 अवैध विदेशी नागरिकों को रखने की है। सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मार्च माह में तत्कालीन एसपी सिटी मनीष मिश्र ने सेंटर का निरीक्षण किया था।

नंदग्राम में दलित छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग दो आंबेडकर छात्रावास बनाए गए थे। दोनों छात्रावास की क्षमता 408 छात्र-छात्राओं की है। इसका उद्घाटन 15 जनवरी 2011 को हुआ था। पिछले कई साल से छात्राओं वाला छात्रावास बंद है। देखरेख नहीं होने के कारण इसकी इमारत जर्जर हो चुकी थी। छात्राओं वाले छात्रावास को डिटेंशन सेंटर बनाने के लिए केंद्र सरकार से बजट जारी हुआ था। ठेका मेरठ की एक निर्माण एजेंसी को दिया गया था।

बता दें कि देश में अभी 11 डिटेंशन सेंटर हैं जिन्हें संचालित किया जा रहा है। इसमें से अकेले छह डिटेंशन सेंटर असम में हैं जबकि अन् सेंटर, दिल्ली, गोवा, राजस्थान, पंजाब, और कर्नाटक में हैं। पिछले साल नवंबर तक इसमें अवैध रूप से देश मे रह रहे 1043 अवैध अप्रवासियों को रखा गया था।

अवैध अप्रवासियों (दूसरे देश से आए नागरिक) को रखने के लिए एक तरह की जेल बनाई जाती है, जिसे डिटेंशन सेंटर कहते हैं। द फॉरेनर्स एक्ट, पासपोर्ट एक्ट का उल्लंघन करने वाले विदेशी नागरिकों को तब तक डिटेंशन सेंटर में रखा जाता है, जब तक कि उनका प्रत्यर्पण न हो जाए।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध