Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

बर्बरता : पहाड़ा न सुनाने पर महिला टीचर ने क्लास 2 के छात्र की पिटाई की, गुस्सा शांत न होने पर मुंह में डाल दिया डंडा

Janjwar Desk
10 July 2022 3:52 PM IST
बर्बरता : पहाड़ा न सुनाने पर महिला टीचर ने क्लास 2 के छात्र की पिटाई की, गुस्सा शांत न होने पर मुंह में डाल दिया डंडा
x

बर्बरता : पहाड़ा न सुनाने पर महिला टीचर ने क्लास 2 के छात्र की पिटाई की, गुस्सा शांत न होने पर मुंह में डाल दिया डंडा

बर्बरता : शिकायत और सबूतों के आधार पर डीईओ ने आरोपी शिक्षिका रोशनी मिश्रा को निलंबित कर किया।

प्रयागराज : अगर आपको से कोई पूछे कि कक्षा टू का छात्र बार-बार कहने पर भी पहाड़ा याद न करे तो आप क्या करेंगे, यही न कि अभी बच्चा है, याद कर लेगा, उसे और समय देंगे और ठीक से समझाएंगे, लेकिन यूपी ( Uttar Pradesh) के प्रयागराज में ऐसा नहीं है। प्रयागराज ( Prayagraj) के एक स्कूल की सहायक महिला शिक्षिका ( female teacher ) ने तो क्लास टू के बच्चे द्वारा पहाड़ा ( Pahada ) न सुनाने पर उसकी पहले बर्बरता ( Vandalism ) के साथ पिटाई की। इसके बावजूद उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने निर्दयता के साथ बच्चे के मुंह में डंडा डाल दिया।

घटना के बाद से खौफ में है अंकित

यह मामला प्रयागराज ( Prayagraj ) के उरुवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ओनौर में एक छात्र से बर्बर पिटाई से जुड़ा है। यहां तैनात एक शिक्षिका ने शनिवार को छात्र को पहले जमकर पीटा। जब उसका गुस्सा नहीं थमा तो उसने बच्चे के मुंह में डंडा डाल दिया। इस घटना के बाद से घायल बच्चा आज भी खौफ में है।

बता दें कि ओनौर गांव के अनिल कुमार प्रजापति का बेटा अंकित कुमार ( Ankit Kumar ) प्रजापति (7) क्लास-2 ( Class 2 ) का छात्र ( Student ) है। उसी स्कूल में रोशनी मिश्रा सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। रोशनी ने अंकित से पहाड़ा सुनाने को कहा। जब वह नहीं सुना पाया तो उसको पहले थप्पड़ मारना शुरू किया। इससे भी जब महिला टीचर ( Women Teacher ) का मन शांत नहीं हुआ तो उसने बच्चे के मुंह में डंडा डाल दिया। इससे बच्चे को अंदरूनी चोट लग गई। जब रोता हुआ बच्चा घर पहुंचा तो उसने अपने मां-बाप से इसकी शिकायत की। बताया कि टीचर ने कैसे बेरहमी से उसे पीटा है।

सहायक शिक्षिका सस्पेंड

प्रयागराज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने परिजनों की शिकायत और सबूतों के आधार पर आरोपी शिक्षिका रोशनी मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। आगे की विभागीय कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है। यह गंभीर बात है। शिक्षा-व्यवस्था में अगर कोई बच्चा नहीं पढ़ता है तो उसकी ज्यादा से ज्यादा काउंसलिंग करनी चाहिए न कि पीट-पीटकर उसे घायल कर देना चाहिए।

मेजा थाना पुलिस ने दर्ज की FIR

दूसरी तरफ इस घटना को लेकर परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद मेजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसओ मेजा धीरेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अंकित का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट और आरोपी शिक्षिका से पूछताछ के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

Next Story

विविध