- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Sambhal News-दर्दनाक...
Sambhal News-दर्दनाक हादसा: मशीन से गेहूं निकालते समय महिला की मौके पर ही मौत, ऐसे हुआ हादसा
Sambhal News-दर्दनाक हादसा: मशीन से गेहूं निकालते समय महिला की मौके पर ही मौत, ऐसे हुआ हादसा
Sambhal News: जनपद संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के एक गांव में गेहूं की निकासी के दौरान अधेड़ महिला की कपड़े पट्टे में फंसने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
जनपद संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के मणिकावली गांव के रहने वाले चोबसिंह की पत्नी मनता देवी 42 वर्ष गेहूं की निकासी कराने में सहयोग कर रही थीं। वहीं ट्रैक्टर चालक ने गेहूं निकालने की मशीन को चालू कर कार्य शुरू किया था। कि महिला की साड़ी का पल्लू पटे में आने से महिला को तीन चार राउंड लगने पर फांसी लगने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चालक के द्वारा ट्रैक्टर को जल्द जल्दी-जल्दी रोका गया परंतु तब तक महिला की सांस थम चुकी थी। तुरंत ही महिला के शव को पट्टे से निकालकर चिकित्सकों को दिखाया गया। जहां प्राइवेट चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
वही परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। अपने पीछे 17 वर्षीय पुत्र महेश कुमार एवं 14 वर्षीय उमेश कुमार तथा पति चोब सिंह को रोता बिलखता हुआ छोड़ गई है।
किसान को जंगली जानवर ने किया घायल इलाज के दौरान हुई मौत
जनपद संभल के जुनावई। थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 दिन पहले गेहूं की फसल की कटाई करते समय जंगली जानवर के द्वारा घायल कर दिया था घायल किसान को इलाज के लिए अलीगढ़ अस्पताल में एडमिट कराया गया था । वहीं मंगलवार को उपचार के चलते किसान ने आखरी सांस ली । मौत की सूचना पाकर घर परिवार में कोहराम मच गया है।
जुनावई थाना क्षेत्र के लतीपुर धीर गांव के रहने वाले किसान भल्लू सिंह 57 वर्ष शुक्रवार को अपने खेत में गेहूं की फसल की कटाई कर रहे थे। तभी कटाई करते समय तेज रफ्तार से दौड़ता आया जंगली शूअर ने भल्लू सिंह पर झपट्टा मारकर घायल कर दिया। वहीं पड़ोस दो खेत में कार्य कर रहे गांव के लोगों ने भल्लू सिंह को जंगली शुगर से बचाया। बाद में घायल अवस्था में भल्लू सिंह को प्राइवेट चिकित्सक के पास दिखाया गया। जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था। वही मंगलवार सुबह उपचार के दौरान भल्लू सिंह ने आखिरी सांस ली है। इसको लेकर घर परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं पर गांव के लोगों ने बताया भल्लू सिंह की शादी नहीं हुई थी।