- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- योगी सरकार की घोषणा,...
योगी सरकार की घोषणा, मारे गए पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेगी नौकरी, पेंशन और 1 करोड़ का मुआवजा
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियो के परिजनों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मदद की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुताबिक प्रत्येक शहीद के परिजनों को सरकारी नौकरी, असाधारण पेंशन और एक करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके कर्तव्यों के प्रति हम सबकी विनम्र श्रद्धांजलि है। यद्यपि शहादत की कोई कीमत नहीं होती है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारवालों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। सरकार उन सभी शहीदों के परिवार के सदस्यों को शासकीय सेवा में लेने के साथ ही असाधारण पेंशन भी सरकार उपलब्ध कराएगी।
मा0 मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिवारो को प्रदेश सरकार द्वारा 01-01 करोड़ रूपये की सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लेने के साथ उनके आश्रितो को पेंशन दिए जाने की घोषणा की I @myogiadityanath @myogioffice @UPGovt @ANINewsUP @InfoDeptUP @DMKanpur pic.twitter.com/dgfcFWG6oR
— Commissioner Kanpur (@CommissionerKnp) July 3, 2020
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि इसके साथ ही आर्थिक सहायता के रूप में भी एक करोड़ रूपये प्रत्येक शहीद के परिवार को अतिरिक्त सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। मैं इस बात को लेकर फिर आश्वस्त करता हूं कि जिन भी लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। कानून के दायरे में उनको कठोर सजा दिलाने का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार करेगी।
बता दें कि बुधवार की देर रात जब कानपुर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी तभी उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। वहीं इस घटना के बाद हिस्ट्रीशीटर विकास का नाम सामने आया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक अपराधी ने गुरुवार रात को मुठभेड़ के बाद पुलिसकर्मियों के हथियार भी छीन ले गए, जिनमें एके 47 राइफल, एक इंसास राइफल, एक ग्लाक पिस्तौल तथा दो नाइन एमएम पिस्तौल शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह मारे गए दोनों अपराधियों में से एक के पास से पुलिस से लूटा गया एक हथियार बरामद कर लिया गया है। कुछ आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिनकी तलाश पुलिस के साथ एसटीएफ भी कर रही है।