Breaking : उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्या ने सौंपा इस्तीफा, मिलेगी यूपी भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी!
बेबी रानी मौर्या ने दिया उत्तराखण्ड के राज्यपाल पद से इस्तीफा (photo : facebook)
जनज्वार। उत्तराखंड (Uttarakhand) की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या (Baby Rani Maurya) ने आज 8 सितंबर को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दिया है। चर्चा है कि उन्हें यूपी चुनावों से पहले भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी मिलनी है, जिसके लिए उन्होंने उत्तराखण्ड के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है।
बेबी रानी मौर्या ने बतौर राज्यपाल 3 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अपना इस्तीफा सौंपा है। माना जा रहा है कि यूपी चुनाव से पहले वह सक्रिय राजनीति में वापसी करना चाहती है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जानी है इसलिए उन्होंने राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है। राज्यपाल बनने से पहले बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर रह चुकी हैं।
चर्चा यह भी है कि बेबी रानी मौर्य विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
चर्चा यह भी है कि बेबी रानी मौर्य विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले बेबी रानी मौर्य ने नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिली थीं। उनके इस्तीफे के बाद चर्चा तेज है कि उनसे बातचीत के बाद ही उन्होंने इस्तीफे का फैसला लिया है। राज्यपाल के सचिव बीके संत ने बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे की पुष्टि भी कर दी है।