Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Dehradun News: फिर एक कार गिरी खाई में, तीन महिलाओं सहित चार की मौत, बागेश्वर जिले की घटना

Janjwar Desk
8 Dec 2022 9:20 PM IST
Dehradun News: फिर एक कार गिरी खाई में, तीन महिलाओं सहित चार की मौत, बागेश्वर जिले की घटना
x
Dehradun News। उत्तराखंड के कुमाउं मंडल में गुरुवार की शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। गहरी खाई में कार गिरने के इस हादसे में एक बच्ची और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Dehradun News। उत्तराखंड के कुमाउं मंडल में गुरुवार की शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। गहरी खाई में कार गिरने के इस हादसे में एक बच्ची और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

यह हादसा बागेश्वर जिले में गुरुवार की शाम करीब छः बजे उस समय हुआ जब एक वैगन आर कार संख्या यूए 04 ई 4727 कनोली से शामा की ओर जा रही थी। इस वक्त कार में ड्राइवर सहित छः लोग सवार थे। रमाड़ी के पास कार चालक अचानक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा। जिसके चलते कार लहराती हुई सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी खबर प्रशासन को दी। जिसके बाद जिला मुख्यालय बागेश्वर से टीका सिंह कार्की के नेतृत्व में एसडीआरएफ की एक टुकड़ी मौके के लिए रवाना हुई।


मौके पर जब तक एसडीआरएफ की टीम पहुंची तब तक हादसे में कार सवार वाहन स्वामी (चालक) दरबान सिंह (60 वर्ष) पुत्र दान सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा (कपकोट) निवासी बिंदुखत्ता, लाली देवी (55 वर्ष) पत्नी खुशाल सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा, गोपुली देवी (62 वर्ष) पत्नी गोपाल सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा और मानुली देवी (52 वर्ष) पत्नी पान सिंह निवासी भनार टिक्टा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि पुष्पा देवी (35 वर्ष) पत्नी बलवंत सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा और ज्योति (4) पुत्री गंगा सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा (द्वारिका) बुरी तरह से घायल थे।

एसडीआरएफ की टीम ने पहले दोनों घायलों को खाई से बाहर निकालकर उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से कपकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भिजवाया। बाद में टीम ने मृतकों के शव खाई से निकालकर पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिए।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध