Dehradun News: बच्चों से तैयार करवाया जाता है उत्तराखंड में परीक्षाओं का रिजल्ट, वायरल तस्वीर पर शिक्षा महकमा हुआ सख्त, जांच हुई शुरू
Dehradun News: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एक ऐसा हैरान करने वाले मामले की तस्वीर सामने आई है, जो अगर सच है तो राज्य के नौनिहालों का भविष्य भगवान भी सुरक्षित नहीं कर सकते। एक तस्वीर जो बेहद तेजी से वायरल हो रही है, उसमें कुछ अध्यापिकाएं फोटो शूट करवा रहीं हैं। इस फोटो में ही अध्यापिकाओं के साथ बैठी कुछ छात्राएं किसी परीक्षा की कॉपी जांच रही हैं। वायरल तस्वीर को लेकर राज्य के अकादमिक क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दे कि सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी प्रदेश की शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था का हाल इतना बुरा हो चुका है कि केंद्रीय शिक्षा विभाग के द्वारा जारी की गई पीजीआई की रिपोर्ट में उत्तराखंड का नंबर पूरे देश के 35वें नंबर पर हैं। यह आंकड़ा शिक्षा विभाग को शर्मसार करने के लिए काफी होना चाहिए था। लेकिन राज्य के कुछ शिक्षकों के लिए यह आंकड़ा कोई मायने नहीं रखता।
उत्तराखंड की एक स्कूल की जो यह तस्वीर सामने आई है वह शिक्षकों के बीच भी चर्चा का विषय बन गई है। वायरल इस तस्वीर में कुछ शिक्षक जहां एक तरफ फोटो खिंचवा रहे हैं तो ठीक उसी फोटो में बच्चों से परीक्षा परिणाम तैयार करवाया जा रहा है। फोटो से साफ लग रहा है कि जो काम शिक्षकों को खुद करना चाहिए था, वह बच्चों से करवाया जा रहा है।
वैसे इस मामले में सुकून की एक बात यह है कि शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने वायरल हो रही इस फोटो का संज्ञान ले लिया है। शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का कहना है कि उन्होंने भी स्कूल की वह फोटो देखी है। जिसमें बच्चों से परीक्षा परिणाम तैयार करवाया जा रहा है। इसलिए उन्होंने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। जो भी इस मामले में गलत पाया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। इस बारे में प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का भी कहना है कि वायरल हो रही फोटो पर जांच की जा रही है। जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।