Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Haridwar News: युवक को भारी पड़ा फेसबुक विवाह, युवती के धोखे में किन्नर से विवाह कर बैठा युवक, सुहागरात में हुआ खुलासा तो उड़ गए होश

Janjwar Desk
1 Nov 2022 8:19 AM GMT
Haridwar News: युवक को भारी पड़ा फेसबुक विवाह, युवती के धोखे में किन्नर से विवाह कर बैठा युवक, सुहागरात में हुआ खुलासा तो उड़ गए होश
x

Haridwar News: युवक को भारी पड़ा फेसबुक विवाह, युवती के धोखे में किन्नर से विवाह कर बैठा युवक, सुहागरात में हुआ खुलासा तो उड़ गए होश

Haridwar News: उत्तराखंड का एक युवक हरियाणा के एक किन्नर को युवती समझकर उसके मोहपाश में ऐसा फंसा कि उससे विवाह करके ही माना। सुहागरात को युवक के सामने जब यह राज खुला तो उसके होश उड़ गए। फेसबुक पर युवक के संपर्क में आई युवती बना किन्नर अब विवाह तोड़ने की एवज में पैसों की मांग कर रहा है।

Haridwar News: उत्तराखंड का एक युवक हरियाणा के एक किन्नर को युवती समझकर उसके मोहपाश में ऐसा फंसा कि उससे विवाह करके ही माना। सुहागरात को युवक के सामने जब यह राज खुला तो उसके होश उड़ गए। फेसबुक पर युवक के संपर्क में आई युवती बना किन्नर अब विवाह तोड़ने की एवज में पैसों की मांग कर रहा है।

दिलचस्प मामले की शुरुआत उस समय होती है जब हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील के रायसी चौकी क्षेत्र का रहने वाले युवक ने फेसबुक चलाना शुरू किया। इस बीच युवक को एक युवती नाम के फेसबुक एकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली तो उसने युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने में मिनट भर की भी देरी नहीं की। फेसबुक से हुआ दोनो का यह संपर्क जल्द ही मोबाइल फोन पर होने वाली बातों तक पहुंच गया। दोनो के बीच रातों को घंटों तक फोन पर बातें होने लगी। जिस दौरान युवती ने अपने आप को हरियाणा प्रदेश के हिसार शहर की रहने का बताया।

मोबाइल फोन पर होने वाली इसी बातचीत के दौरान युवक कथित युवती के प्यार में पागल हो गया। नतीजा यह हुआ कि उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। जीवन की दूसरी पारी के सुखद सपने देखते हुए युवक ने युवती से शादी की तैयारी शुरू कर दी। विवाह में दखल न पड़ जाए, इस खौफ से युवक ने युवती के परिवार के बारे में भी जानकारी जुटानी उचित नहीं समझी। इस शादी की सारी तैयारी पूरी होने पर युवती हरियाणा के हिसार से युवक के पास लक्सर आ गई। जहां उन्होंने नगर के मंदिर में युवक से शादी कर ली। शादी के बाद युवक पत्नी को गांव में अपने घर ले गया। लेकिन युवक को असली झटका उसकी सुहागरात पर तब लगा जब उसे इस बात का बाद पता चला कि जिसे वह ब्याह कर लाया है, वो लड़की नहीं थर्ड जेंडर (किन्नर) है।

युवती के किन्नर होने की जानकारी मिलते ही युवक के होश फाख्ता हो गए। यह बात उसने अपने घर वालों को बताई तो घर में भी एक दिन पहले विवाह की सारी खुशियां का हो गई। घर के साथ ही युवक के पूरे मुहल्ले में भी मातम छा गया।

इधर फेसबुक के माध्यम से प्रेम विवाह करने वाले युवक का कहना है कि किन्नर ने उसके साथ अपने को युवती बताकर शादी की है। अब आरोपी शादी तोड़ने के बदले में उससे पांच लाख रुपये की मांग रहा है। जिसके बाद उसने पुलिस को इस मामले से अवगत करा दिया है। दूसरी तरफ लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि युवक ने युवती के धोखे में किन्नर से विवाह की मौखिक जानकारी दी है। लिखित तहरीर मिलने के बाद इस प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध