पेपर लीक कांड: 17वीं गिरफ्तारी के बाद शासन ने आयोग के सचिव की कर दी विदाई, सुरेन्द्र बने नए सचिव
पेपर लीक कांड: 17वीं गिरफ्तारी के बाद शासन ने आयोग के सचिव की कर दी विदाई, सुरेन्द्र बने नए सचिव
Dehradun News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक होने का मामला राज्य सरकार के लिए गले की हड्डी बन गया है। एसटीएफ द्वारा जांच के दौरान किए जा रहे रोज के नए नए खुलासे से सरकार असहज हो चली है। आयोग के चेयरमैन एस राजू के इस्तीफे के बाद अब लगातार सचिव संतोष बडोनी के ऊपर उठते सवालों से परेशान सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया है। संतोष के खिलाफ विधायक उमेश कुमार ने भी 16 अगस्त को आयोग मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में बेरोजगारों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। मामले की जांच के दौरान राज्य की एसटीएफ अभी तक इस मामले में सत्रह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसटीएफ ने सत्रहवीं गिरफ्तारी करते हुए नकल माफिया गैंग की इस अहम कड़ी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी अध्यापक तनुज शर्मा निवासी रायपुर चौक है। जिसकी वर्तमान में नियुक्ति राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़ उत्तरकाशी में है। भर्ती घोटाले के केंद्र के रूप में सामने आए इस उत्तरकाशी जिले से हुई इस आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही एसटीएफ को इस मामले के अहम राज मिले हैं। नकल माफियाओं के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े है। जिनके आधार पर एसटीएफ अब उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में टीम को रवाना कर रही है।
दूसरी ओर आए दिन नए खुलासे सामने आने के बाद से असहज सरकार ने आयोग अध्यक्ष एस राजू के त्यागपत्र दिए जाने के बाद अब आयोग के सचिव की उनके पद से छुट्टी कर दी है। शनिवार को इस बाबत आदेश जारी किए जा चुके हैं। शासन के सचिव शैलेश बंगोली की ओर से इस मामले में आदेश जारी करते हुए यूकेएसएसएससी के सचिव संतोष बडोनी की छुट्टी कर दी है।
आदेश के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पद पर तैनात संतोष बडोनी, संयुक्त सचिव उत्तराखण्ड शासन को तत्काल प्रभाव से अवमुक्त करते हुए सुरेन्द्र सिंह रावत, संयुक्त सचिव, उत्तराखण्ड शासन को वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी के साथ ही शासन ने आयोग के परीक्षा नियंत्रक के खाली चल रहे पद पर भी परीक्षा नियंत्रक की तैनाती कर दी है।