उत्तराखंड

Pithoragarh News: पिथौरागढ़ जिले में कार के खाई में गिरी, पूजा से लौट रहे एक ही परिवार की चार महिलाओं की मौत

Janjwar Desk
12 Jun 2022 2:19 PM GMT
Pithoragarh News: पूजा से लौट रहे शिक्षक परिवार की कार गिरी खाई में, चार महिलाओं की मौत
x

Pithoragarh News: पूजा से लौट रहे शिक्षक परिवार की कार गिरी खाई में, चार महिलाओं की मौत

Pithoragarh News: हल्द्वानी के एक पूर्व शिक्षक परिवार की कार पिथौरागढ़ जिले के पमतोड़ी क्षेत्र की एक सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से कार में सवार परिवार की चार महिलाओं की मौत हो गई। यह शिक्षक परिवार तीन साल बाद अपने मूल गांव में पूजा करने गया था। रविवार के दिन वापसी के दौरान यह हादसा हो गया।

Pithoragarh News: हल्द्वानी के एक पूर्व शिक्षक परिवार की कार पिथौरागढ़ जिले के पमतोड़ी क्षेत्र की एक सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से कार में सवार परिवार की चार महिलाओं की मौत हो गई। यह शिक्षक परिवार तीन साल बाद अपने मूल गांव में पूजा करने गया था। रविवार के दिन वापसी के दौरान यह हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पिथौरागढ़ निवासी पूर्व शिक्षक चंदन सिंह बसेड़ा (61) अपने परिवार के साथ नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रहते हैं। तीन साल बाद कल शनिवार को वह अपने और भाई के परिवार के साथ पिथौरागढ़ स्थित मूल गांव में पूजा के लिए गए थे। कल उन्होंने मलयनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। आज रविवार को चौबाटी में जगतमल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कार से वह परिवार के सदस्यों के साथ बागेश्वर की तरफ जा रहे थे। तभी थल से 9 किमी दूर पमतोड़ी के पास दोपहर बाद उनकी कार बेकाबू होकर सड़क किनारे सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे की खबर दो युवकों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल का अमला भी मौके पर पहुंच गया। बचाव टीम ने खाई में उतरकर रेक्क्यू शुरू किया। हादसा इतना खौफनाक था कि खाई में गिरी कार के परखच्चे उड़ गए थे।

इस हादसे में चंदन सिंह बसेड़ा की पत्नी तुलसी देवी, चंदन सिंह बसेड़ा के छोटे भाई गोविंद सिंह बसेड़ा की पत्नी आशा बसेड़ा और उनकी साली तारा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी माता देवकी देवी का इलाज के दौरान हॉस्पिटल में निधन हो गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।

हादसे में कार चला रहे चंदन सिंह बसेड़ा और उनके छोटे भाई गोविंद सिंह बसेड़ा (57) भी बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के सभी घायलों को पुलिस ने 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोचर में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।

तीन साल के बाद अपने गांव में पूजा के लिए चन्दन सिंह बसेड़ा अपने भाई और पूरे परिवार के साथ गए हुए थे। आज रविवार की दोपहर बाद वह साता (चौबाटी) में जगतमल मन्दिर में पूजा अर्चना कर परिवार के कुछ सदस्यों को छोड़ने बागेश्वर जा रहे थे। लेकिन पमतोड़ी के पास कार चला रहे चंदन का नियंत्रण अचानक कार से हट गया। जिसके बाद कार लहराती हुई खाई में जा गिरी थी।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध