Ramnagar News: 18 दिसम्बर को प्रदेश भर के राज्य आंदोलनकारियों का रामनगर में होगा जमावाड़ा, राज्य की दशा और दिशा पर होगा मंथन

Ramnagar News: उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने राज्य में पर्यटन के नाम पर मसाज संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने को भारत के सांस्कृतिक ढांचे पर चोट बताते हुए कहा कि उत्तराखंड के आंदोलनकारी राज्य को थाईलैंड नहीं बनने देंगे। कांग्रेस नेता दो दिवसीय गढ़वाल के दौरे से लौटते हुए रामनगर में "जनज्वार" से बात कर रहे थे।
इस दौरान धीरेंद्र प्रताप ने अंकिता भंडारी और किरण नेगी हत्याकांड पर आक्रोश भरे शब्दों में कहा कि उत्तराखंड राज्य हमने इसलिए नहीं बनाया था यहां की मातृशक्ति की आबरू खतरे में पड़ जाए। जिस तरह से आज उत्तराखंड में मातृशक्ति अपमानित और कलुषित हो रही है, उसके लिए भाजपा सरकार को प्रायश्चित करना चाहिए। दिग्गज कांग्रेस नेता ने कहा उत्तराखंड में मसाज कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है। भाजपा की राज्य के पर्यटक प्रदेश के रूप में यही देन है, जिसने हमारी सांस्कृतिक मर्यादा को छिन्न भिन्न कर दिया है। भाजपा के राज में मातृशक्ति को भाजपा के वीआईपी नेताओं को परोसा जाना बीजेपी राज की नई परंपरा है, जिसने हर प्रदेशवासी का सिर शर्म से झुका दिया है। उन्होंने उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की मांग की जिसके लिए अंकिता भंडारी पर दबाव डाला जा रहा था।
धीरेंद्र प्रताप ने रामनगर की लगातार हो रही उपेक्षा पर भी सवाल उठाते हुए कहा जिस रामनगर को कभी उत्तराखंड की भावी राजधानी के रूप में देखा जा रहा था आज वह विकास के पायदान पर सबसे नीचे आ गया है। कार्बेट नेशनल पार्क के क्षेत्र के होटल मालिकों को आत्महत्या करनी पड़ रही है। और इसके लिए पुलिस विभाग के आईपीएस रैंक के अधिकारियों को दोषी बताया जा रहा है। इसका साफ अर्थ है कि पुलिस आज रक्षक की बजाय भक्षक बन गई है। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि आज भी हजारों आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण नहीं हो पाया है। आंदोलनकारियों के लिए उनके प्रयासों से तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 2016 के गैरसैण विधानसभा सत्र में 10% क्षैतिज आरक्षण की विधानसभा में प्रस्ताव पास कराकर व्यवस्था की थी परंतु भाजपा के गवर्नर लाट साहबो ने उस बिल पर 6 साल में दस्तखत नहीं किए। जिसकी वजह से 1000 नौजवान सड़क पर आ गए। जो 100 नौकरियों में से 10 नौकरियां आंदोलनकारी परिवारों को मिलने थी उसका रास्ता भी बंद हो गया।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी इस मामले पर खामोश नहीं बैठेंगे। आगामी 18 दिसंबर को रामनगर में राज्य भर के आंदोलनकारियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें संघर्ष की नई रणनीति बनाई जाएगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा को भाजपा के लिए खतरे की घंटी बताते हुए दिन प्रताप ने कहा देश में परिवर्तन की लहर चलनी शुरू हो गई है और हिमाचल गुजरात के चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश, गुजरात और दिल्ली में हो रहे चुनाव में वह बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कांग्रेस के नए अध्यक्ष करण मेहरा को कांग्रेश की नई ऊर्जा शक्ति बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस राज्य में पांचों लोकसभा सीट जीतने का काम करेगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, रणजीत सिंह रावत, प्रीतम सिंह, करण महरा, मनोज रावत, सुमित हृदयेश, भुवन कापड़ी और विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य को पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि इन सबकी मेहनत सेकंग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में भाजपा को धूल चटा कर ही मानेंगे। उन्होंने गुजरात हिमाचल और दिल्ली के चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव की रिहर्सल बताया और कहा इन चुनाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी ऐसे देश भर में संकेत हैं।
