रामनगर के मालधन में नाले में संदिग्ध हालत में बरामद हुआ 18 साल के छात्र का शव, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार से इंकार

Ramnagar News, Ramnagar Samachar। घर से रामलीला देखने के बहाने घर से निकले एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौत की वजह करंट लगना बताया जा रहा है। उसका शव गांव से कुछ दूर नाले में पड़ा मिला। शव को घसीटने के निशान भी मिले हैं। शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन यहां स्वच्छक ने वेतन न मिलने की वजह से पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया।
रामनगर : वेतन न मिलने की वजह से सफाई कर्मी ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का कहना था शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा है। पुलिस के समझाने पर स्वच्छक पोस्टमार्टम करने के लिए तैयार हुआ, जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी नितिन कुमार 17 वर्ष पुत्र सुभाष चंद्र राईका मालधन में इंटर का छात्र था। वह शुक्रवार रात में गांव में हो रही रामलीला में जाने की बात कहकर घर से निकला था। वहीं उसका ननिहाल भी है। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला।
शनिवार दोपहर नितिन का शव एक खेत के पास नाले से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक नितिन की खेत में करंट लगने से होने की जानकारी मिली है। खेत से कुछ दूर जंगल के समीप ठंडे नाले में शव को ले जाकर फेंका गया है। इसकी जांच चल रही है। जबकि दूसरी तरफ परिजनों ने पुलिस पर मामले की रिपोर्ट दर्ज करने में हीला हवाली करने के कारण अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि नितिन को पिछले लंबे समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। इधर जिस व्यक्ति के खेत से नितिन को घसीटे जाने के निशान मिले हैं, उसके मालिक को पुलिस हिरासत में लिए जाने की अपुष्ट खबर है। बता दें कि क्षेत्र में जंगली जानवरों से खेत की फसल को बचाने के लिए ग्रामीण अपने खेत के आस पास बिजली करंट की तार लगा देते हैं, जिससे वन्यजीव खेत में न घुस सकें।










