Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

40 हजार से भी अधिक आबादी वाले मालधन का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पड़ा बीमार, धामी सरकार पर घोर उपेक्षा का आरोप

Janjwar Desk
14 May 2025 5:26 PM IST
40 हजार से भी अधिक आबादी वाले मालधन का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पड़ा बीमार, धामी सरकार पर घोर उपेक्षा का आरोप
x
जनता के आंदोलन से मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फीजिशियन, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, 5 परिचारिका, एंबुलेंस व पैथोलॉजी लैब की सुविधाएं जनता को उपलब्ध हुई हैं। भाजपा सरकार इन्हें छीनकर शराब की दुकान खोल रही है...

रामनगर। महिला एकता मंच द्वारा मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानकों के अनुरूप एक्स-रे, मशीन, अल्ट्रासाउंड, इमरजेंसी, सर्जन, निश्चेतक, बाल रोग विशेषज्ञ व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति आदि मांगों का समाधान निकालने के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सीएमएस प्रशांत कौशिक ने बताया कि मालधन अस्पताल में परिचारिका के 10 के पद सृजित हैं, जिसके मुकाबले 5 परिचारिका ही नियुक्त की गई हैं। डॉ. यादव को गेठिया अस्पताल से सम्बद्ध करने के कारण इमरजेंसी सुविधा मात्र 3 दिनों के लिए ही उपलब्ध है, जिसे 6 दिन करने का प्रयास जारी हैं।

उन्होंने बताया कि सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक व रेडियोलॉजिस्ट के पद भी रिक्त पड़े हैं। अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 150 मरीज आ रहे हैं। हमने जिला प्रशासन से सप्ताह में 6 दिनों के लिए अल्ट्रासाउंड वैन की मांग की है। सरकार नई नियुक्ति दुर्गम स्थानों पर कर रही है। मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुगम स्थान में होने के कारण यहां पर नियुक्तियां नहीं की जा रही हैं।

डॉ. कौशिक ने बताया कि फीजिशियन और प्रसूति रोग विशेषज्ञ का भी मालधन से पिथौरागढ़ के लिए ट्रांसफर होने वाला है। इसकी सूचना हमने विधायक को भी दे दी है। एक्सरे मशीन टेक्नीशियन न होने के कारण चालू नहीं है।

महिला एकता मंच ने भाजपा सरकार पर मालधन की जनता की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मालधन अस्पताल से डॉक्टरों का ट्रांसफर किसी भी शर्त पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार 34 एक्सरे टेक्नीशियन नियुक्त कर रही है, इनमें से एक मालधन के लिए भी नियुक्त किया जाना चाहिए। पुष्पा ने कहा कि जनता के आंदोलन से फीजिशियन, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, 5 परिचारिका, एंबुलेंस व पैथोलॉजी लैब की सुविधाएं जनता को उपलब्ध हुई हैं। भाजपा सरकार इन्हें छीनकर शराब की दुकान खोल रही है। सरस्वती जोशी ने कहा कि महिला एकता मंच का नशा नहीं इलाज दो अभियान जारी रहेगा। अगले सप्ताह बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा आयोजित वार्ता में सीएमएस मालधन प्रशांत कौशिक, सीएमएस बैल पड़ाव, महिला एकता मंच की सरस्वती जोशी, ममता, पुष्पा उपपा नेता प्रभात ध्यानी मौजूद थे।

Next Story

विविध