Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Uttarakhand Election 2022: हर महिला को हर महीने एक हज़ार का वायदा कर गए केजरीवाल, कैसे देंगे यह भी बताया

Janjwar Desk
14 Dec 2021 5:38 PM IST
Uttarakhand Election 2022: हर महिला को हर महीने एक हज़ार का वायदा कर गए केजरीवाल, कैसे देंगे यह भी बताया
x
Uttarakhand Election 2022: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हर बार की तरह अपने मंगलवार के दौरे के दौरान भाजपा-कांग्रेस के सामने फिर एक बड़ी लकीर खींचते हुए हर महिला को एक हज़ार रुपये दिए जाने का वायदा किया।

Uttarakhand Election 2022: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हर बार की तरह अपने मंगलवार के दौरे के दौरान भाजपा-कांग्रेस के सामने फिर एक बड़ी लकीर खींचते हुए हर महिला को एक हज़ार रुपये दिए जाने का वायदा किया। केजरीवाल ने उत्तराखण्ड के काशीपुर में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड में 18 साल से ऊपर की हर महिला के अकाउंट में हर महीने एक हजार रुपये देने की घोषणा की।

केजरीवाल ने मंगलवार को उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में अंनन्या होटल में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी इस चौथी गारंटी की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें गारंटी देने की जरूरत इसलिए पड़ी कि 70 साल में इन दलों ने लोगों को धोखा दिया। हम जो कहते हैं वह करते हैं। दिल्ली में हमने जो वायदे जनता से किए वह पूरे किए। जो गारंटी हम दे रहे हैं, वह मैं कहकर जाता हूं। कार्यकर्ता उसका रजिस्ट्रेशन करते हैं। हम घर घर जाकर अपनी घोषणा के पूरा होने की लिखित गारंटी देते हैं। लेकिन उत्तराखंड के दलों में इसे लेकर दिक्कत होने लगी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मैने दस लाख लोगों को नौकरियां दी हैं। सरकार बनने पर उत्तराखंड में भी देंगे।


उन्होंने कहा कि दूसरे दलों के लोग चाहते हैं कि महिला जीवन भर दूसरों के आगे हाथ फैलाए। आज की हमारी इस घोषणा के बाद लोग पहले से ही कर्ज में चल रहे प्रदेश में इसके लिए पैसा कहाँ से आने का सवाल उठाएंगे। सारे लोग हल्ला मचाएंगे पैसा कहां से आएगा। लेकिन ऐसे लोगों को मैं जवाब देते हुए बता दूं कि उत्तराखंड का बजट 55 हजार करोड़ रुपये है। उसका बीस फीसदी नेता और अधिकारी खा जाते हैं। ये राशि 11 हजार करोड़ रुपये है। नेताओं और अधिकारियों की जेब में जाने वाली इस राशि की पाईपलाईन तोड़कर, इस पैसे को गलत जगह जाने से रोका जाएगा। इस पैसे को ही हम महिलाओं को देंगे। इस काम में केवल तीन हजार करोड़ रुपये लगेंगे। जबकि भ्र्ष्टाचार का बजट ही ग्यारह हजार करोड़ है। भ्र्ष्टाचार की धारा को मोड़कर हम महिलाओं को मजबूती देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में सरकार महिलाएं ही बनाएंगी। दस साल आपने बीजेपी को मौका दिया। दस साल कांग्रेस को मौका दिया। इन्होंने तो काम किया नहीं। पांच साल हमें भी देख लो। नहीं करेंगे तो आप हमें भी धक्का मारकर भगा देना। उन्होंने कहा कि इस गारंटी के लिए अब कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन करेंगे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने खुद गारंटी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया।

महिलाओं से संवाद कार्यक्रम में कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने सीडीएस स्व. बिपिन रावत की यादें ताजा की। उन्होंने बताया कि उन्हीं की प्रेरणा के चलते मैने यूथ फाउंडेशन की स्थापना की। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने उन्हें आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने पर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति के कारण ही हमें अलग राज्य उत्तराखंड मिला। इसके बावजूद दो दलों ने इस प्रदेश के विकास को रोक दिया। उन्होंने उत्तराखंड में बिजली, स्वास्थ्य सहित अन्य समस्याओं पर फोकस करते हुए कहा कि हम बिजली-पानी को पैदा करते हैं तो यहां की जनता को मुफ्त क्यों नहीं दे सकते हैं। लोग भारी बिलों से परेशान हैं। अब चुनाव आ रहे हैं और नेता आपके पास आएंगे। लालच देंगे। अपनी गलतियां मानेंगे। माफी मांगेगे। फिर खेल खलेंगे। लोगों को सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल यहां आकर लोगों से संवाद कर रहे हैं, लोगों में भरोसा बढ़ रहा है। कार्यक्रम का संचालन पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने किया।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के केजरीवाल वह पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप के सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल समेत आदि पंतनगर एयरपोर्ट पर मौजूद थे। वहां से वे सीधे काशीपुर के लिए निकल गए। यहां से वह काशीपुर स्थित होटल अंनन्या पहुंचे।

Next Story

विविध