Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Uttarakhand News: उत्तराखण्ड में मंगल हुआ अमंगल, तीन शिक्षकों सहित पांच की और हुई मौत, 19 लोग हो चुके हैं काल-कवलित

Janjwar Desk
22 Feb 2022 3:32 PM IST
Uttarakhand News: उत्तराखण्ड में मंगल हुआ अमंगल, तीन शिक्षकों सहित पांच की और हुई मौत, 19 लोग हो चुके हैं काल-कवलित
x
Uttarakhand News: आज का मंगलवार उत्तराखण्ड के लिए अमंगल साबित हुआ। सीरियल हादसों में दोपहर तक 19 लोगों की मौत हो चुकी थी। चम्पावत जिले में हुए पहले हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों व हादसे के घायलों के लिए प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की है।

Uttarakhand News: आज का मंगलवार उत्तराखण्ड के लिए अमंगल साबित हुआ। सीरियल हादसों में दोपहर तक 19 लोगों की मौत हो चुकी थी। चम्पावत जिले में हुए पहले हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों व हादसे के घायलों के लिए प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की है।

गौरतलब है कि चम्पावत जिले में मंगलवार की सुबह मैक्स जीप के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके अलावा मंगलवार को ही पौड़ी जिले में तीन शिक्षकों व देहरादून जिले में दो लोगों को और हादसे में जान गंवानी पड़ी।दूसरा हादसा पौड़ी जिले के नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा-गुमखाल के बीच क्रैंखाल के पास हुआ। जिसमें एक कार के खड्ड में गिरने से दो शिक्षिकाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। कार में जयहरीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज सारी के पांच शिक्षक सवार थे।

विस्तृत विवरण के अनुसार राजकीय इंटर कालेज सारी में तैनात दो शिक्षिकाओं समेत पांच शिक्षक सुबह नौ बजे कोटद्वार से कार में सवार होकर विद्यालय की ओर जा रहे थे। इस बीच क्रैंखाल बैंड पर कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुगड्डा और गुमखाल पुलिस चौकी से टीमें घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के अनुसार दुर्घटना में कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत मानपुर निवासी पूनम रावत (45 वर्ष) पत्नी प्रद्युमन सिंह, वंदना भंडारी (42 वर्ष) पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी और शिवपुर निवासी दीपक शाह (38 वर्ष) पुत्र उत्तम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सतेंद्र नगर (कौड़िया) निवासी अरूण कुमार (30 वर्ष) पुत्र बाबूलाल और रतनपुर (सुखरो) निवासी जयवीर सिंह (58 वर्ष) पुत्र रघुवीर सिंह घायल हो गए।

तीसरा हादसा भी मंगलवार की ही सुबह 11 बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत ब्रह्मपुरी के पास हुआ। जिसमें अल्टो कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आल्टो कार श्रीनगर की ओर से ऋषिकेश आ रही थी। इस बीच चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि अन्य घायलों को खाई से निकालकर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध