Begin typing your search above and press return to search.
समाज

सुहागरात पर लड़कियों की वर्जिनिटी साबित करने के लिए अमेजॉन पर बिक रहे ब्लड कैप्सूल से सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Prema Negi
15 Nov 2019 4:28 PM IST
सुहागरात पर लड़कियों की वर्जिनिटी साबित करने के लिए अमेजॉन पर बिक रहे ब्लड कैप्सूल से सोशल मीडिया पर मचा बवाल
x
प्रतीकात्मक फोटो

हमारा समाज इतना दकियानूसी है कि एक औरत को सुहागरात पर साबित करना पड़ता है कि वह वर्जिन है और कुछ भी बेचने वाला बाजार भी इसे भुना रहा है, इसीलिए आनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन ने की है यह घटिया हरकत...

जनज्वार। दो साल पहले आनलाइन शॉपिंग की सबसे बड़ी कंपनी अमेजॉन डॉट कॉम ने औरत के गुप्तांग में सिगरेट बुझाने वाला विज्ञापन दिया था, जिसका सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर बहिष्कार किया गया था, अब उसने ऐसी ही एक और वाहियात हरकत की है। अमेजॉन पर एक ऐसे प्रोडक्ट का विज्ञापन है, जिसमें साफ लिखा है कि अपनी वर्जिनिटी को सुहागरात पर कन्फर्म करें! इसमें स्त्रियों को बताया गया है कि आप इसे किस तरह यूज करें और कैसे। यानी अमेजॉन अब सुहागरात के रक्त का भी बाजारीकरण कर रहा है, महिलाओं को प्रोत्साहित कर रहा है अपनी वर्जिनिटी आप एक कैप्सूल से साबित कर सकती हैं।

सोशल मीडिया पर इस बेहूदे विज्ञापन का खूब विरोध हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि हमारा समाज इतना दकियानूसी है कि एक औरत को सुहागरात पर साबित करना पड़ता है कि वह वर्जिन है और कुछ भी बेचने वाला बाजार भी इसे भुना रहा है, इसलिए तो अमेजॉन ने इतनी घटिया हरकत की है।

मेजॉन स्पेशिली भारत में सुहागरात के लिए ब्लड कैपसूल बेच रहा है, जिससे कि दुल्हन अपनी वर्जिनिटी साबित कर सके। सोशल मीडिया पर लोग खासकर महिलायें इसका कड़ा विरोध कर रही हैं। बड़े पैमाने पर लोग कह रहे हैं कि ऐसा उत्पाद बेचना जिससे सुहागरात के दिन महिला को अपनी फेक वर्जिनिटी दिखा सके, इसका क्या मतलब है। क्या अमेजन सदियों पुरानी भारत की गलत परंपरा को आगे बढ़ाना चाहता है, जिसमें सास दुल्हन को एक सफेद चादर इसलिए पकड़ाती है कि यह देखा ​जाये कि पहली बार सेक्स के बाद दुल्हन के गुप्तांग में से खून निकलता है या नहीं। यही खून यह साबित करता था कि दुल्हन वर्जिन है, यानी उसने शादी से पहले किसी के साथ सेक्स नहीं किया है। हालांकि बढ़ते विवाद को देखते हुए अमेजॉन ने फिलहाल ब्लड कैप्सूल की बिक्री पर रोक लगा दी है, मगर इसने एक बहस तो जरूर खड़ी कर दी है।

सोशल मीडिया पर इसका विरोध करते हुए लेखिका डॉ. सोनाली लिखती हैं, 'बाज़ार आ गया है इतना कि वह हमारी सुहागरात के दिन अक्षत योनि का खून भी बेचने लगा है। अमेजन पर खुले आम आपकी योनि को अक्षत दिखाने की होड़ चल रही है। इस तरह के प्रोडक्ट बताते हैं कि भीतर से हम सब कितने खोखले हैं। भीतर से हम सब वही है, कि हमें स्त्री एकदम अक्षत योनि की चाहिए, हम चाहे कितनी भी स्त्रियों के भीतर गए हों! यह प्रोडक्ट केवल स्त्री ही विरोधी नहीं है, बल्कि यह समाज विरोधी भी है। यदि यह बिक रहे हैं और लाभ ही हो रहा होगा, तो इसका अर्थ यह है कि इसे जमकर खरीदा जा रहा है। अब प्रश्न यह है कि क्या इस प्रोडक्ट को पुरुष खरीद रहे हैं या फिर स्त्रियाँ भी? पुरुष तो यह खरीद कर अपनी होने वाली पत्नी को देंगे नहीं, तो जाहिर है कि यह या तो स्त्रियाँ खुद खरीद रही होंगी या फिर उनके घर की स्त्री सदस्याएं! यदि यह उत्पाद स्त्रियाँ खरीद रही हैं कि वह अपने पति के सामने कथित पवित्र घोषित हो जाएँगी। यह पवित्रता की अवधारणा क्या आज तक उनके दिमाग में बनी हुई है? या वह ऐसा करके समाज की उस कुरीति को पोषित नहीं कर रही हैं?'

डॉ. सोनाली आगे लिखती हैं, अक्षत योनि के प्रति पुरुष की लालसा ही इसके लिए उत्तरदायी है। हर लम्पट से लम्पट पुरुष को अपने लिए सीता जैसी कन्या चाहिए होती है। यह सभी जानते हैं कि आज के समय में या पहले भी शादी से पूर्व संपर्क में आना आम बात है, यह संपर्क कितना और किस हद तक आगे बढ़ता है, यह भी केवल दो लोगों के ही बीच रहता है। पुरुष और स्त्री के रूप में हम इतने जड़ क्यों हैं कि बाज़ार इन जड़ताओं का लाभ उठा रहा है।'

ह लिखती हैं, 'हमें उसी दिन विरोध करना था, जब बाज़ार लड़कियों को केवल उत्पाद दिखा रहा था, पुरुषों के अंडरवियर को देखते ही उस पर चुम्बनों की बौछार होने लगती है, और इस तरह हमने लड़की को खुले बाज़ार में यह दिखाते हुए रख दिया कि वह किसी भी अंडरवियर से प्रभावित हो जाएगी। अब पुरुष इसी सिद्धांत से देखता है और जब वह सभी लड़कियों को सुलभ मानेगा, ऐसे में खुद के लिए कोने में बैठी हुई सिकुड़ी हुई एक ऐसी दुर्लभ कन्या खोजेगा, जिस पर पुरुष का साया नहीं पड़ा, हाँ, कमा वह भी उसके जितना रही हो या उससे थोड़ा सा कम!'

यह भी पढ़ें : औरत के गुप्तांग में सिगरेट बुझाने वाले विज्ञापन का हो रहा विरोध

हीं अमेजॉन को घोर स्त्री विरोधी बताते हुए सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता शिल्पी चौधरी लिखती हैं, 'ये क्या है जिसे amazon बेच रहा है? ये है खून का पाउडर और खून भरे कैप्सूल...जिनका प्रयोग महिलाएं करें...ऐसा इनका विज्ञापन बोल रहा क्यों?? ताकि वे सुहागरात को यह साबित कर सकेे कि वे कुँवारी हैं...बेहूदगी की हद है... योनि की पतली झिल्ली आमतौर पर साइक्लिंग के दौरान ही टूट सकती है या इसी प्रकार की अन्य गतिविधियों में भी..ऐसे में इस तरह के उत्पाद महिलाओं पर कितने दबाव बनाएंगे यह पितृसत्ता से भरा समाज जल्दी नहीं समझ पायेगा...लोगों को समझना था ये उत्पाद हैं क्या...'

मेजॉन ने महिलाओं की वर्जिनिटी साबित करने वाले इस उत्पाद का नाम 'i-Virgin-Blood for the First Night'है। इस कैप्सूल के भीतर ब्लड पाउडर होता है। अमेजॉन ने डिस्क्रिप्शन में प्रयोग करने का तरीका बताते हुए लिखा है कि इसे महिलाएं सुहागरात से कुछ घंटे पहले अपने गुप्तांग में रख सकती हैं।

ह ब्लड कैप्सूल अमेजॉन पर 11 जून, 2019 से बिक रहा है, हालांकि विवादों में अब आया है जब कुछ लोगों का ध्यान इसकी तरफ गया। अमेजॉन ने इस वर्जिनिटी कैप्सूल के फायदे बताते हुए कहा कि यह कैप्सूल उच्च गुणवत्ता वाला ब्लड पाउडर है, जिसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। इसके लिए किसी भी तरह के ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। यह आसान, सहज, सुरक्षित और काफी तेज है। इस उत्पाद की सुरक्षा को लेकर भी कुछ जानकारियां दी गयी हैं।

मेजॉन ने इस उत्पाद के फायदे गिनाते हुए लिखा है, 'Confirm your Virginity in wedding night! Introduce the Virgin Capsules with Virgin Blood Powder just finger deep and about 1-3 hours before the planned sexual intercourse. The capsules and the high-quality blood powder contained therein have then completely dissolved. During sexual intercourse, it mixes with your vaginal secretions and runs as a trace of blood in a natural amount. To intensify the feeling of virginity, by tightening the vaginal entrance, we recommend the 1-2 weeks of use in advance with the Revitalize 100. If you prefer to consider the short-term solution, we recommend you to use the VirginiaCare Advanced. This is intended for the use of 30 minutes - 2 hours before the planned sexual intercourse and also confirms reliably your virginity by our virgin blood powder. Same with real blood! Blood powder turns blood red in combination with moisture and dissolves completely! Advantages: Simple, fast, secure & convenient. No side effects. Not toxic. No surgery. No pain. No needles. No anesthesia. No medication. No doctor visits. Store dry.'

Next Story

विविध