Vinod Dua : वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन, सोशल मीडिया पर शोक की लहर
(नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ)
Vinod Dua : वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का आज निधन हो गया। उनकी बेटी मल्लिका दुआ ने इनकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि उनका कल अंतिम संस्कार होगा। विनोद दुआ बीते काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
Senior journalist Vinod Dua passes away, confirms his daughter and actress Mallika Dua. His cremation will take place tomorrow, she posts.
— ANI (@ANI) December 4, 2021
(Pic Source: Vinod Dua Twitter account) pic.twitter.com/CmkSgOrWfP
उनकी बेटी मल्लिका दुआ ने इंस्टाग्राम पर उनके निधन की पुष्टि की है। मल्लिका ने अपने पोस्ट में लिखा- आपके जैसा दूसरा कभी नहीं होगा। मेरे पहले और सबसे अच्छा दोस्त। मेरे पापाजी। बहुत कम लोग उतना बड़ा और गौरवशाली जीवन जीते हैं जितना आपने किया। हमेशा अच्छे समय के लिए तैयार रहे। चुनौती के लिए हमेशा तैयार। अपने बच्चों के लिए हमेशा एक शेर-दिल की किंवदंती जो अपनी अंतिम सांस तक विद्रोह में दहाड़ती रही। उन्हें किसी बात का डर नहीं था, कम से कम मौत का। दुनिया में सबसे अच्छे पिता होने के लिए धन्यवाद।
कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा- वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद दुआ जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उनके निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा खालीपन आ गया है। दिवंगत आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
Deeply saddened to learn about the demise of senior journalist Shri Vinod Dua ji. His passing away has left a huge void in the field of journalism. May the departed soul find peace.
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 4, 2021
My condolences to his family and loved ones.
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। स्वरा ने लिखा- विनोद दुआ सर के दुखद निधन पर मल्लिका और परिवार को मेरी संवेदना। मल्लिका आपको ताकत, सहनशीलता और धैर्य मिले। आपके दुख में मेरी गहरी संवेदना।
From #mallikadua 's IG stories..
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 4, 2021
Heartfelt condolences to Mallika and the family on the tragic passing of #VinodDua sir..
May you have strength, forbearance and patience at this time Mallika. All my love and my deepest condolences. Yours in grief.. 💔 pic.twitter.com/CaKs9obUj8
कंटेंट क्रिएटर विरल भयानी ने लिखा, अपने शानदार करियर में विनोद दुआ 1996 में प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड से सम्मानित होने वाले पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार बने।
Senior journalist #vinoddua passes away confirms his daughter #mallikadua
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) December 4, 2021
In his illustrious career, Vinod Dua became the first electronic media journalist to be honoured with the esteemed Ramnath Goenka Excellence in Journalism Award in 1996. OM Shanti 🙏 pic.twitter.com/vxlKJzxhet