Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Water Crisis In Delhi : दिल्ली के 30% इलाकों में गहराया पेयजल संकट, हरियाणा बना किल्लत का कारण

Janjwar Desk
20 May 2022 11:15 AM IST
Water Crisis In Delhi : दिल्ली के 30% इलाकों में गहराया पेयजल संकट, हरियाणा बना किल्लत का कारण
x

Water Crisis In Delhi : दिल्ली के 30% इलाकों में गहराया पेयजल संकट, हरियाणा बना किल्लत का कारण

Water Crisis In Delhi : हरियाणा (Haryana) से पर्याप्त पानी यमुना नदी (Yamuna River) में नहीं छोड़ने के कारण राजधानी दिल्ली (Water Crisis In Delhi) में करीब 30 प्रतिशत इलाके में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है...

Water Crisis In Delhi : हरियाणा (Haryana) से पर्याप्त पानी यमुना नदी (Yamuna River) में नहीं छोड़ने के कारण राजधानी दिल्ली (Water Crisis In Delhi) में करीब 30 प्रतिशत इलाके में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। दरअसल, जमुना नदी स्थित वजीराबाद बैराज में जल स्तर अत्यधिक कम (Water Crisis In Delhi) होने से, उससे जुड़े दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के तीन जल शोधक संयंत्रों से पानी की आपूर्ति (Water Crisis In Delhi) करीब 60 प्रतिशत प्रभावित हो गई है।

पानी का स्तर निरंतर का होने का कारण

बता दें कि यमुना नदी में हरियाणा (Haryana) की ओर से पर्याप्त पानी नहीं छोड़ने के कारण वजीराबाद बैराज में पानी का स्तर निरंतर कम हो रहा है। इसका सीधा असर से जुड़े दिल्ली जल बोर्ड के वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल शोधक संयंत्र पर पड़ रहा है। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार इन संयंत्रों से पानी की आपूर्ति (Water Crisis In Delhi) 60% प्रभावित हो रही है।

दिल्ली के इन इलाकों में पानी की कमी

बता दें कि इन कारणों की वजह से इन संयंत्रों से जुड़े नई दिल्ली, सिविल लाइन, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकरनगर, प्रहलादपुर, गोविंदपुरी, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी, दिल्ली छावनी और आसपास के क्षेत्र में 8 दिन से पेयजल संकट (Water Crisis In Delhi) बना हुआ है। इन इलाकों में पेयजल आपूर्ति काफी कम (Water Crisis In Delhi) दबाव से हो रही है और पेयजल आपूर्ति (Water Crisis In Delhi) कुछ समय के लिए आती है। इस कारण इन इलाकों के निवासी पानी पीने का भी पानी नहीं (Water Crisis In Delhi) भर पाते हैं।

पानी आपूर्ति के लिए वजीराबाद बैराज काफी महत्वपूर्ण

दिल्ली (Water Crisis In Delhi) एक लैंड लॉक शहर है। यहां ज्यादातर पानी की आपूर्ति (Water Crisis In Delhi) पड़ोसी राज्यों से आने वाली नदी से होती है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) गंगा के पानी की आपूर्ति करता है और हरियाणा (Haryana) से यमुना के पानी की आपूर्ति होती है। वहीं पंजाब (Punjab) के भाखड़ा से भी कुछ पानी मिलता है। इनमें सबसे ज्यादा पानी की आपूर्ति हरियाणा (Haryana) से होती है। यमुना दिल्ली (Water Crisis In Delhi) से वजीराबाद बैराज से 15 किलोमीटर ऊपर पल्ला में प्रवेश करती है, जो दिल्ली (Delhi) का एक मुख्य जलाशय है। यह बैराज वर्ष 1959 में यमुना नदी पर बनाया गया था। यह एक विशेष प्रकार का बांध है, जिसमें बड़े-बड़े द्वारा की श्रृंखला है। बैराज नदियों के प्रभाव व उनके जल स्तर (Water Crisis In Delhi) को नियंत्रित करता है।

Next Story

विविध