खुद को कोरोना होने पर पर ममता बनर्जी को गले लगाने की बात कहने वाले भाजपा नेता अनुपम हाजरा हो गए संक्रमित
अनुपम हाजरा (लाल कपड़े में) का फाइल फोटो।
जनज्वार। पिछले दिनों स्वयं के कोरोना संक्रमित होने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गले लगाने का बयान देने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुपम हाजरा अब खुद कोरोना से संक्रमित हो गए। हाजरा इस समय पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के पद पर है और पिछले ही साल तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आए थे।
अनुपम हाजरा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी कि वे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
मालूम हो अनुपम हाजरा ने बीते सप्ताह दक्षिण 24 परगना जिले के मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हमारी पार्टी के कैडर कोरोना से भी बड़े दुश्मन ममता बनर्जी से लड़ रहे हैं। जब से हमने महसूस किया कि हम बिना मास्क के ही उनसे लड़ सकते हैं, हम कोरोना को लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा था कि स्थिति को देखते हुए मैंने फैसला किया है कि अगर मैं कभी कोरोना संक्रमित हुआ तो सबसे पहले जाऊंगा और ममता बनर्जी को गले लगाऊंगा।
Last week BJP leader Anupam Hazra threatened to "hug" CM Mamata Banerjee if he got infected with Covid.
— Indrajit Kundu | ইন্দ্রজিৎ - কলকাতা (@iindrojit) October 2, 2020
This morning he tested Covid positve. His condition is said be stable. pic.twitter.com/V6WdPi9fjR
अनुपम हाजरा ममता बनर्जी की पार्टी से टीएमसी से बोलपुर के पूर्व सांसद भी रह चुके हैं। उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा था कि जिस तरह उन्होंने कोरोना पीड़ितों के शवों को निबटाया, लोग ऐसा व्यवहार मरी हुई बिल्लियों व कुत्तों से भी नहीं करते हैं। उन्हें कोरोसिन से चलाया गया, पिता को आखिरी बार अपने बेटे का चेहरा नहीं देखने दिया गया, भाई के शव के लिए कई दिनों को परिवार को इंतजार करना पड़ा। जिस तरह उन्होंने लोगों को रुलाया, मैं उन्हें वापस दे दूंगा।
अनुपम हाजरा के इस विवादित बयान पर उनके खिलाफ सिलीगुड़ी में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी थी।