पश्चिम बंगाल : नारेबाजी को लेकर भाजपा के 3 नेता गिरफ्तार, चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंची EC की टीम
बुधवार को चंदननगर में निकाले गए भाजपा के जुलूस का दृश्य, जिसमें की गयी नारेबारी को लेकर गिरफ्तारी हुई है।
जनज्वार। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीति लगातार गर्म हो रही है। इस क्रम में दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ तीखे अंदाज में नारेबाजी भी कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश साव व दो अन्य भाजपा नेताओं को बंगाल पुलिस ने विवादित नारेबाजी को लेकर गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस इन्हें अदालत में पेश करेगी।
West Bengal: BJP Yuva Morcha President Suresh Shaw and two-party workers arrested, to be produced before Chandannagar court, in connection with "desh ke gaddaron ko, goli maaro saalo ko" slogan raised at BJP rally in Chandannagar yesterday https://t.co/DzAz4DpcU2
— ANI (@ANI) January 21, 2021
बुधवार को हुगली जिले के चंदननगर में भाजपा ने एक विरोध प्रदर्शन निकाला था, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को नारेबाजी कर रहे थे। इसी मामले को लेकर सुरेश साव व दो अन्य की गिरफ्तारी हुई है। इनके नारेबाजी का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर आया था।
हालांकि इसके एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गयी रैली में भी इस तरह की नारेबाजी की गयी थी। उस जुलूस में भी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को नारेबाजी करते दिखे थे। उसका वीडियो भाजपा के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से ट्वीट किया था और लिखा था कि यह चरित्र है टीएमसी का, क्या पश्चिम बंगाल में शांति हो सकती है?
#TMC का शांति मार्च !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 20, 2021
ये ही चरित्र है TMC का
क्या पश्चिम बंगाल में शांति हो सकती है! pic.twitter.com/uFaokPCZYh
बंगाल के दौरे पर चुनाव आयोग की टीम
गुरुवार को चुनाव आयोग की एक टीम पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंची है और वहां के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए राज्य सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा कि भाजपा सीमाई इलाकों में बीएसएफ भेज रही है जो वहां के स्थानीय लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए धमका रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा यह आरोप लगा रही है कि वोटर लिस्ट में रोहिंग्या व बांग्लादेशी का नाम शामिल है और यह सीधा चुनाव आयोग पर हमला है क्योंकि लिस्ट वहीं तैयार करता है। उन्होंने चुनाव आयोग से मतदाता सूची को क्रास चेक करने का आग्रह किया। उन्होंने भाजपा पर बंगाल में सांप्रदायिक भाषणों के जरिए नफरत की भावना फैलाने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से इस पर नोटिस लेने का आग्रह किया।
BJP is provoking hatred in West Bengal by communal speeches, we requested EC to take note of it. We all want peaceful & fair elections. This 'goli maro' etc is provocation to divide the society. They are terrorising people to vote for them: TMC leader Firhad Hakim https://t.co/uSx9fwBpnQ
— ANI (@ANI) January 21, 2021
वहीं, बैठक में शामिल हुए बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि यह चुनाव आयोग की ड्यूटी है कि वह भयहीन माहौल में चुनाव करवाये। उन्होंने कहा कि यहां जल्द केंद्रीय बलों की तैनाती आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम इस बात को लेकर पक्के हैं कि सीमाई इलाकों में रोहिंग्या का नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया गया है और चुनाव आयोग को इस मामले को देखना चाहिए। दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव आयोग की टीम राज्य की चुनाव तैयारियों का जायजा लेने आयी है। विपक्ष के रूप में हमने उन्हें ऐसा माहौल सुनिश्चित करने को कहा जिसमें लोग तटस्थ होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कर सकें।
Election Commission has come with its entire team to inspect arrangements for the upcoming assembly elections. As opposing party, we've told them to ensure an environment in which people can exercise their franchise in a neutral & peaceful setting: Dilip Ghosh WB BJP President https://t.co/kQWSXcmSLW
— ANI (@ANI) January 21, 2021