Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

West Bengal Crime News :बंगाल पुलिस पर लगा अनीश खान के हत्या का आरोप, 130 दिनों से Aliah University में दे रहा था धरना

Janjwar Desk
19 Feb 2022 9:05 PM IST
Breaking News : एडिक्शन सेंटर से बाहर आते ही युवक ने की   पापा-मम्मी, दादी और दीदी की बेरहमी से हत्या, दहली दिल्ली
x

Breaking News : एडिक्शन सेंटर से बाहर आते ही युवक ने की पापा-मम्मी, दादी और दीदी की बेरहमी से हत्या, दहली दिल्ली

West Bengal Crime News : छात्र नेता अनीस खान को छत से धकेल कर हत्या करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस और बंगाल पुलिस पर लगा है, स्थानीय शारदा दक्षिण खांपाड़ा के निवासी 24 वर्षीय अनीस आलिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र थे...

West Bengal Crime News : छात्र नेता अनीस खान को छत से धकेल कर हत्या करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस और बंगाल पुलिस पर लगा है। बता दें कि स्थानीय शारदा दक्षिण खांपाड़ा के निवासी 24 वर्षीय अनीस आलिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र थे। आलिया विश्व विद्यालय से अनीस ने एमबीए किया था। इससे पहले बागनान कॉलेज में अनीस एसएफआई से जुड़े थे। बाद में वे आईएसएफ से जुड़ गए। बीते रात अनीस खान को उसके घर के छत से फेंककर हत्या कर दी गई है|

बंगाल पुलिस पर लगे आरोप

अनीस खान की हत्या का आरोप बंगाल पुलिस पर लगाए जा रहे है| अनीस की मौत पर बंगाल की कुछ नामचीन हस्तियों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं हैं। पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने अपने ट्वीटर पर बंगाल पुलिस पर आरोप लगते हुए CM ममता बनर्जी से भी सवाल पूछा है| उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'कोलकाता की Aliah University में 130 दिन से धरना दे रहे अनीस को, बंगाल पुलिस के चार पुलिसकर्मियों ने कल रात तीन मंजिला छत से फेंककर मार डाला| अनीस बेहद साधारण बच्चा था, उसकी दोस्त मुझे फोन कर रो रही है| क्या ममता @MamataOfficial पर कोई जवाब है|

टीएमसी पर लगे आरोप

वहीं अनीस की मौत पर पत्रकार प्रसून आचार्य ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि पुलिस की वर्दी में आए टीएमसी के गुंडों ने छत से धकेल कर अनीस की हत्या कर दी। यदि ऐसी ही घटना योगी के उत्तरप्रदेश में हुई होती तो अभी तक तूफान मच गया होता। वर्ष 2021 में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से अनीस टीएमसी के डर से अपने घर नहीं लौट पा रहे थे। शुक्रवार को लंबे अंतराल के बाद अनीस के घर लौटने की खबर सुनकर पुलिस की वर्दी में चार लोग उनके घर आए और अनीस के साथ मारपीट करने के बाद उन्हें छत से नीचे फेंक दिया। घटनास्थल पर ही अनीस की मौत हो गई। बता दें कि पुलिस की ओर से बताया गया कि शुक्रवार रात पुलिस की कोई टीम अनीस के घर नहीं गई थी।

अनीस के परिजन ने लगाए ये आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनीस आमटा के एक इलाके में अपने घर पर था, जब आधी रात के बाद चार लोग उसकी तलाश में आए। उनमें से एक ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और हाथ में एक हथियार था, जबकि अन्य सादे कपड़ों में थे। वहीं अनीस के पिता का कहना है कि 'चार आदमी लगभग 1 बजे हमारे घर आए और गेट को पीटना शुरू कर दिया। वे अनीस के नाम पर चिल्ला रहे थे। मुझे पता था कि वह शाम को बाहर गया था, मुझे नहीं पता था कि वह वापस आ गया है या नहीं| जिसके बाद वो लोग ऊपर चले गए| परिजनों का कहना ही कि उन्हें कुछ हातपाई की आवाज सुनाई दी, जिसके थोड़ी देर बाद अनीश को छत से निचे फेंक दिया गया|

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story