UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्या कर दिया जो जनता बोल पड़ी #महाझूठा_योगी
ट्वीटर ट्रेंड बना महाझूठा योगी (File Photo)
जनज्वार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया के माध्यम से यूपी में सब तरफ खुशहाली होने की बात कर रहे हैं। योगी सहित यह तमाम नेताओं का हथकंडा है, लेकिन इस वक्त योगी सत्ता में हैं। अब तक उनकी सरकार ने क्या और कितना काम किया है, उसी आधार पर जनता से वोटों की झोली फैलाई जाएगी।
बात कुछ भी हो लेकिन यह तो तय है कि भाजपा (BJP) नेताओं की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। प्रधानमंत्री मोदी तो इतिहास तक को तोड़-मरोड़कर पेश करने में महारथी हैं। झूठ दर झूठ की कला में योगी आदित्यनाथ भी कम पारंगत नहीं हैं। योगी द्वारा लाखों नौकरियां, महिला सुरक्षा, स्मार्ट यूपी को लेकर कही गई बातों के बाद कल से ट्वीटर पर #महाझूठा_योगी ट्रेंड कर रहा है।
#महाझूठा_योगी#महाझूठा_योगी #महाझूठा_योगी#महाझूठा_योगी#महाझूठा_योगी
— Er.Arman Ali (انجینئر ارمان علی) (@ErArmanAli4) August 20, 2021
True to his habit, Yogi makes empty claims of having created jobs( without giving any details of what jobs have been created and where, Yogi has blindfolded himself to reality around him and truth. pic.twitter.com/LLIoTnAmWk
इं. अरमान अली नाम के यूजर लिखते हैं 'अपनी आदत के अनुरूप, योगी नौकरियां पैदा करने के खोखले दावे करता है। बिना कोई ब्योरा दिए कि कौन सी नौकरियां पैदा हुई हैं और कहां, योगी ने अपने आस-पास की वास्तविकता और सच्चाई के लिए खुद को आंखों पर पट्टी बांध ली है।'
A sannyasi is wearing a saffron dress , but inside is full of lies and deceit. That too for the people who voted for him and made him sit on the throne.
— Arvind Yadav (@arvindrajit) August 20, 2021
Yogi made Uttar Pradesh sick
#महाझूठा_योगी pic.twitter.com/E9UR2qcyfv
अरविंद यादव नाम के यूजर लिखते हैं कि, 'एक संन्यासी ने भगवा पोशाक पहन रखी है, लेकिन अंदर झूठ और छल से भरा है। वो भी उन लोगों के लिए जिन्होंने उन्हें वोट दिया और उन्हें गद्दी पर बैठाया। योगी ने उत्तर प्रदेश को बनाया बीमार।'
Enough development has been seen in last 4 year now please go to cave
— शकुन्तला देवी (@79reQzqYzK1wy4r) August 21, 2021
Mr Yogi is only advertisement minister for BJP#महाझूठा_योगी #महाझूठा_योगी #महाझूठा_योगी #महाझूठा_योगी pic.twitter.com/HnaPOgSoSN
ट्वीटर यूजर शकुंतला देवी कई दफा महाझूठा योगी लिखकर ट्वीट करती हैं पिछले 4 साल में काफी विकास देखा है, अब कृपया गुफा में जाएं बीजेपी के इकलौते विज्ञापन मंत्री हैं योगी जी।
If your close friends or relatives vote this person, they don't differ in political views, it's morality that differs.
— Madhvendra Singh (@madhvendrahere) August 21, 2021
Stand against bigotry.
(Poverty, education, gender equality...so many things to tackle, but this person, O gosh!! I don't have words-)#महाझूठा_योगी pic.twitter.com/ClBESFMdoc
माधवेंद्र सिंह लिखते हैं 'अगर आपके करीबी दोस्त या रिश्तेदार इस व्यक्ति को वोट देते हैं, तो वे राजनीतिक विचारों में भिन्न नहीं हैं, यह नैतिकता है जो अलग है। कट्टरता के खिलाफ खड़े हो जाओ। (गरीबी, शिक्षा, लैंगिक समानता... बहुत सी चीजों से निपटना है, लेकिन यह व्यक्ति, हे भगवान !! मेरे पास शब्द नहीं हैं-)'
रितिक महाली, प्रांशु यदुवंशी सहित तमाम यूजर्स ने योगी को सदी का सबसे बड़ा झूठा सीएम बताया है। एक यूजर ने लिखा प्रधानमंत्री ने पकौड़े का व्यापार बताया योगी ने वो भी छीन लिया। तमाम लोगों ने बेतरह बातें लिखी हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भाजपा में संबित पात्रा जैसे नेताओं की भरमार भी खूब है।