जब मैने बोला BJP का जिलाध्यक्ष हूँ, '10 मार्च के बाद योगी की सरकार बनने दो-दरोगा की गर्मी निकाल देंगे'
(अलीगढ़ में BJYM जिलाध्यक्ष दरोगा की गर्मी निकालने की धमकी देता हुआ)
Aligarh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) अपराधियों की गर्मी और चर्बी निकालने की बात करती है। बुलडोजर और तमाम तरह का भय बनाया जा रहा, वहीं भाजपा (BJP) के कुछ नेता अपनी जुबान पर काबू न करते हुए अब गुंडों की बजाय पुलिस वालों को गर्मी और चर्बी निकालने और उतारने की धमकियां देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला अलीगढ़ के थाना जवां (PS Jawan) का है।
यूपी के अलीगढ़ में पुलिस और BJP नेता के बीच प्यार भरी नोकझोंक.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) March 1, 2022
पुलिस वाले को शायद बुखार आया होगा, इसलिए गर्मी निकालने की बात हो रही. शायद डोलो खिलाना चाहते हैं. pic.twitter.com/XQqkgwefCW
यहां भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJYM) के जिलाध्यक्ष ने पुलिस स्टेशन के अंदर बैठकर पहले तो थाने का घेराव किया और फिर दरोगा का नाम लेते हुए पुलिस वालों से कहते हुए नजर आए, '10 तारीख को योगीजी की सरकार आ रही है, बताये दे रहा हूं दरोगा की गर्मी निकाल देंगे हम।'
ये है पूरा मामला
जवां थाने में प्रॉपर्टी विवाद हो गया है, जिसमें शिकायत पर पुलिस भाजपा कार्यकर्ता को पूछताछ के लिए उठा लाई। इसको लेकर रविवार को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी (Dharmveer Singh Lodhi) थाने पर काफी तादात में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और थाने का घेराव कर लिया। इसी दौरान जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने थानेदार और पुलिसकर्मियों को धमकी दी।
धर्मवीर सिंह लोधी ने कहा, 'मैं तो सिर्फ ये कह रहा हूं, जंगलगढ़ी से कितने लोगों को उठाया है, जब मैंने कहा, मैं जिलाध्यक्ष बोल रहा हूं भाजयुमो का, तो इतनी गर्मी है दरोगा में, 10 तारीख को योगी सरकार नहीं आ रही है क्या? बताये दे रहा हूं, 10 तारीख को योगी जी की सरकार आ रही है, ये बात दिमाग में बिठालें, जितनी गर्मी है दरोगा की, सब निकाल देंगे हम।'
इसके बाद थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने विरोध जताया तो पुलिस और भाजयुमो के पदाधिकारियों के बीच गहमा-गहमी हो गई, जिसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला को-ऑर्डिनेटर राजीव लीडर ने कहा कि ये सभी सत्ता के नशे में चूर हैं।
वहीं सिविल लाईन क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पांडेय ने कहा, 'मीडिया के माध्यम से प्रकरण सामने आया है, अगर इस तरह का कोई प्रकरण है तो इसकी जांच करा लेंगे, हालांकि मैंने अभी वीडियो भी देखा नहीं है, वीडियो देखने के बाद ही कुछ कह सकता हूं कि क्या प्रकरण था, क्या मैटर था, जिसकी जांच कराएंगे।