राष्ट्रीय
कौन लगा है किसान आंदोलन को तोड़ने में और कर रहा है बदनाम
Janjwar Desk
15 Dec 2020 9:07 AM GMT
x
किसान आंदोलन को लगातार बदनाम किया जा रहा है और पटरी से उतारने की कोशिश हो रही है...
किसान आंदोलन को लगातार बदनाम किया जा रहा है और पटरी से उतारने की कोशिश हो रही है। सरकार के वार्ताकारों में शामिल मंत्रियों में से भी कुछ लोग अनाप—शनाप बोल रहे हैं, जबकि आईटी सेल तो बकायदा आंदोलन को हिंदू-मुस्लिम में बांटने की नापाक कोशिश में जुटा है।
Next Story