Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

मोदी सरकार की देश तोड़ने वाली नीतियों के विरोध में 5 अप्रैल को दिल्ली में मजदूर, किसान, आदिवासियों का होगा प्रदर्शन

Janjwar Desk
20 Feb 2023 12:06 PM IST
मोदी सरकार की देश तोड़ने वाली नीतियों के विरोध में 5 अप्रैल को दिल्ली में मजदूर, किसान, आदिवासियों का होगा प्रदर्शन
x
वर्तमान मोदी सरकार की नीतियां मजदूर, किसान, खेत मजदूर, आदिवासी विरोधी और कॉरपोरेट परस्त हैं, इसी वजह से मनरेगा स्वास्थ्य शिक्षा पर बजट कम किया गया है

मोदी सरकार की देश तोड़ने वाली नीतियों के विरोध में 5 अप्रैल को दिल्ली में मजदूर, किसान, आदिवासियों का विराट प्रदर्शन होगा। अभिनव कला समाज गांधी हॉल पर 19 फरवरी को मजदूर किसान आदिवासी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीटू के अखिल भारतीय संयुक्त सचिव का प्रमोद प्रधान तथा किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व माकपा राज्य सचिव का जसविंदर सिंह द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान मोदी सरकार की नीतियां मजदूर, किसान, खेत मजदूर, आदिवासी विरोधी और कॉरपोरेट परस्त हैं। इसी वजह से मनरेगा स्वास्थ्य शिक्षा पर बजट कम किया गया है।

निजीकरण के चलते बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, आदिवासियों की बेदखल भी जारी है और जंगल की जमीन को भी पूंजीपतियों को बेची जा रही है। मोदी सरकार समस्याओं का समाधान ढूंढने की जगह समस्या को पैदा कर देश को गुमराह कर रही है। समय रहते इसको रोका जाना चाहिए। सम्मेलन को मजदूर नेता कैलाश लिंबोदिया, किसान आदिवासी नेता अरुण चौहान, बीमा कर्मचारी नेता अजीत केतकर, बीएसएनएल कर्मचारी नेता प्रकाश शर्मा, आशा उषा नेता कविता सोलंकी, पूर्व जनपद सदस्य कैलाश यादव नागदा के मजदूर नेता लल्लन कुमार ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से सीएल सहरावत, काशीराम नायक द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन अरुण चौहान व सीएल सरावत द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रकट भागीरथ कछवाहा ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ एडवोकेट बीएल नागर, मदनलाल बहुनीया, माता प्रसाद मौर्य, उज्जैन से साथी राम त्यागी, भेरूलाल मालवीय, रामकिशोर कौशल, राजा चौहान, दीपक मोरे, राधेश्याम डावर, भागीरथ सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सेदारी की।

Next Story

विविध