Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

यूपी के 5 जिलों में कम्पलीट लॉकडाउन लगाने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC पहुंची योगी सरकार

Janjwar Desk
20 April 2021 11:36 AM IST
यूपी के 5 जिलों में कम्पलीट लॉकडाउन लगाने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC पहुंची योगी सरकार
x

वरिष्ठ अधिवक्ता एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में एक और पूरक अर्जी दायर कर पेगासस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की। 

यूपी सरकार के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कार्यपालिका के अधिकारक्षेत्र में अतिक्रमण किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर में लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे....

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राज्य के पांच जिलों में लॉकडाउन लगाने के हाईकोर्ट के आदेश को यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

यूपी सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक की मांग करेगी. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीजेआई एस ए बोबडे से जल्द सुनवाई की मांग करेंगे।

यूपी सरकार के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कार्यपालिका के अधिकारक्षेत्र में अतिक्रमण किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर में लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे।

राज्‍य सरकार की ओर से कहा गया है कि वह इस आदेश पर अमल नहीं करेगा क्‍योंकि उसे लोगों की जीवन और आजीविका दोनों की ही रक्षा करनी है। यूपी सरकार ने कहा है कि फिलहाल शहरों में 'संपूर्ण लॉकडाउन' नहीं लगेगा।

Next Story

विविध