मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे युवा, #NationalUnemploymentDay ट्विटर ट्रेंड में टाॅप पर
File photo
जनज्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी 17 सितंबर को जन्मदिन है। इस मौके पर एक ओर जहां उनके समर्थक हैप्पी बर्थडे पीएम मोदी हैशटैग पर ट्वीट कर बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी नीतियों के विरोधी करोड़ों युवा व अन्य बेरोजगारी, निजीकरण के मुद्दे पर सरकार व प्रधानमंत्री को घेर रहे हैं।
देश के लाखों-करोड़ों युवा इस दिन को बेरोजगारी दिवस और जुमला दिवस के रूप में मना रहे हैं। ट्विटर पर ट्रेडिंग से सामान्यतः यह आकलन किया जाता है कि कौन-सा हैशटैग कितना लोकप्रिय है। इस मामले में मोदी को जन्मदिन की बधाई देने पर #NationalUnemploymentDay और #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस हैशटेग भारी पड़ रहा है।
उठो, जागो और लड़ते रहो, मंजिल अभी दूर है l#17Baje17Minute#NationalUnemploymentDay
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 17, 2020
सुबह सवा आठ बजे तक #NationalUnemploymentDay पर 752 हजार से भी अधिक ट्वीट हो चुके थे। वहीं, #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस पर 294 हजार से अधिक ट्वीट हुए थे। जबकि #HappyBirthDayPMModi पर मात्र 53 हजार से अधिक ट्वीट हुए।
उत्तरप्रदेश के रिटायर्ड आइएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सुबह-सुबह लोगों से एक मिलियन मोदी विरोधी ट्वीट करने का आग्रह किया है। लोग #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस व #NationalUnemploymentDay हैशटैग पर ट्वीट कर रोजगार देेने में मोदी सरकार के विफल होने की बात कह रहे हैं और तरह-तरह के फोटो व मीम शेयर कर रहे हैं।
युवा के साथ इतना भद्दा मज़ाक करते हो, मोदी जी l ये क़ाबिले बर्दास्त नहीं l#17Baje17Minute#NationalUnemploymentDay
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 17, 2020
एक युवा ने ट्विटर पर लिखा कि इस सरकार ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी और 12 करोड़ का रोजगार छीन लिया। वहीं, सुनील प्रताप प्रजापति के ट्विटर एकाउंट से लिखा गया: दो करोड़ रोजगार देने वाले पीएम के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार डे के रूप में मनाया जाना कितना अचरज भरा है। सचमुच आज युवा निराश, हताश, परेशान और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
आज शाम 5 बजे, कागजात 'होलिका दहन' कार्यक्रम है,याद रखना#17Baje17Minute हैशटैग
— Nikhil Saini( राष्ट्रभक्त)🇮🇳 - मैं भी बेरोजगार (@saininikhil974) September 17, 2020
के साथ वीडियो व फोटो पोस्ट करनी हैं
याद रहे फोटोकॉपी ही जलानी हैं सरकार को जगाने के लिए ढ़ोल, थाली, टिन, टप्पर भी बजाएं, सोई सरकार को जगाना जो है l#NationalUnemploymentDayDay#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस