Begin typing your search above and press return to search.
जनज्वार विशेष

फिर साबित हुआ आधार है असुरक्षित, ट्राई प्रमुख के चैलेंज पर बेटी से लेकर पैन कार्ड तक सब हुआ लीक

Prema Negi
29 July 2018 10:59 AM IST
फिर साबित हुआ आधार है असुरक्षित, ट्राई प्रमुख के चैलेंज पर बेटी से लेकर पैन कार्ड तक सब हुआ लीक
x

आधार की सुरक्षा को लेकर ट्वीटर पर खुलेआम चैलेंज करते हुए जब ट्राई चीफ ने अपना आधार नंबर सार्वजनिक किया तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि महज घंटे भर के भीतर हैकर उनकी हेकड़ी निकाल बाहर कर देगा और वह खुद खतरे में आ जाएंगे...

जनज्वार। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष आरएस शर्मा ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर साझा करते हुए लिखा था कि आधार को कोई खतरा नहीं है। मैं चैलेंज देता हूं कि कोई मेरी गोपनीय जानकारी लीक करके दिखाए। यह चैलेंज देने और ट्वीटर पर आधार नंबर साझा करने के महज एक घंटे बाद ही हैकर ने उनका पता, आधार से जुड़ा फोन नंबर, ई-मेल आईडी, जन्मतिथि और उनकी व्हाट्सऐप की तस्वीर भी सार्वजनिक कर दी, जो आधार से जुड़ी खामियों की पोल खोल करने का सबसे बड़ा उदाहरण है।

हालांकि जिस इलियट एल्डरसन उपनाम वाले ट्वीटर यूजर ने ऐसा किया वह फ्रांस के एक सुरक्षा विशेषज्ञ का ट्विटर हैंडल 'एट एफएसओसी131वाई' है। शर्मा के चैलेंज को स्वीकार कर उन्होंने दिखा दिया कि आधार में कितनी खाामियां है। सुरक्षा विशेषज्ञ ने ट्वीट्स के जरिए शर्मा के निजी जीवन के कई आंकड़े, उनके 12 अंकों की आधार संख्या के माध्यम से जुटाकर जारी कर दिये। हालांकि ऐसा उन्होंने आधार को आईना दिखाने के लिए किया, मगर यह साबित हो गया कि जिसे हमारी सरकार सबसे गोपनीय और हर चीज को आधार से जोड़ने की पहल कर रही है वह कितनी खतरनाक है।

शर्मा के आधार नंबर से हैकर ने उनका निजी पता, जन्मतिथि, वैकल्पिक फोन नंबर आदि तक जारी कर दिए। साथ ही यह जानकारियां लीक करते हुए शर्मा को सचेत किया कि आधार संख्या को सार्वजनिक करने के क्या खतरे हो सकते हैं। एल्डरसन ने शर्मा के ट्वीटर हैंडल पर रिट्वीट करते हुए लिखा, "आधार संख्या असुरक्षित है. लोग आपका निजी पता, वैकल्पिक फोन नंबर से लेकर काफी कुछ जान सकते हैं। मैं यहीं रुकता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि अपना आधार संख्या सार्वजनिक करना एक अच्छा विचार नहीं है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जिन ट्राई अध्यक्ष आरएस शर्मा की सारी जानकारियां आधार नंबर से लीक की गईं वह आधार के सबसे बड़े समर्थकों में से माने जाते हैं। वो दावा करते रहते हैं कि आधार की विशिष्ट संख्या किसी की निजता का उल्लंघन नहीं करतल है तथा सरकार को इस तरह के डेटाबेस बनाने का अधिकार है, ताकि वह सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत नागरिकों को सब्सिडी दे सके।

गौरतलब है कि आधार को लेकर निजता की चिंता के मामले को सर्वोच्च न्यायालय तक लोग ले जा चुके हैं। आम जनता तक को डर है कि उनका 12 अंकों का बायोमीट्रिक नंबर कहीं निजता के लिए हानिकारक तो नहीं है और ट्राई प्रमुख की जानकारियां जिस तरह से आधार नंबर से लीक की गई हैं, उससे यह डर और ज्यादा बढ़ गया है।

फ्रांस सुरक्षा विशेषज्ञ का ट्वीटर हैंडल जो एंडरसन नाम ने चलता है उसने आधार संख्या की मदद से शर्मा के निजी फोटो तक ढूंढ़ निकाले और ट्वीट कर प्रकाशित करते हुए लिखा, "मैं समझता हूं कि इस तस्वीर में आपकी पत्नी और बेटी हैं।"

गौरतलब है कि एंडरसन आधार डेटा प्रणाली की सुरक्षा से जुड़ी खामियों का खुलासा करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने शर्मा से जुड़ी कई सारी जानकारियां और तस्वीरें प्रकाशित की, हालांकि उनमें कई संवेदनशील हिस्सों को ब्लर कर प्रकाशित किया, ताकि शर्मा की निजता को कोई नुकसान न हो। उनके द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में शर्मा का पैन कार्ड भी शामिल था, हालांकि उसके नंबरों को एंडरसन ने ब्लर करके ट्वीट किया था।

Next Story

विविध