Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

"नमस्ते ट्रंप" का आयोजन करने वाले अहमदाबाद में कोरोना से एक ही दिन में 20 मौतें, मरीजों की तादाद 5000 के पार

Ragib Asim
5 May 2020 5:04 PM IST
नमस्ते ट्रंप का आयोजन करने वाले अहमदाबाद में कोरोना से एक ही दिन में 20 मौतें, मरीजों की तादाद 5000 के पार
x

20 मौतें अहमदाबाद में, 3 वडोदरा, 2 सूरत और एक सूरत में हुई है। अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़ कर 262 हो गई है, जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 5054 पर पहुंच गया है...

जनज्वार। गुजरात में अब तक किसी एक दिन में कोरोना संक्रमण से हुई सर्वाधिक मौतों के तहत पिछले 24 घंटे में कोरोना यानी कोविड-19 संक्रमण से 26 और लोगों की मृत्यु हो गई तथा इसके 333 नए मामले आए हैं। 20 मौतें अहमदाबाद में, 3 वडोदरा, 2 सूरत और एक सूरत में हुई है। अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़ कर 262 हो गई है, जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 5054 पर पहुंच गया है।

संबंधित खबर : कोरोना से BJP पार्षद की मौत, मरने से पहले वीडियो जारी कर खोली स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल

पिछले 24 घंटे में 160 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है, जिनमें से 63 अहमदाबाद, 40 वडोदरा, 32 सूरत और 10 बनासकांठा के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 896 हो गई है। शनिवार को आए नए मामलों की संख्या शुक्रवार के 316 से मामूली अधिक है। मौतों की संख्या भी चार अधिक है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार (2 मई) शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार 26 मृतकों में से 17 को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। नए मामलों में अहमदाबाद के 250, वडोदरा के 17 गांधीनगर के 18 और तथा सूरत के 17 हैं। राज्य के 33 में से 30 जिले कोरोना प्रभावित हैं।

संबंधित खबर : मुख्यमंत्री योगी के पितृकर्म का पास बनवा उत्तराखंड में सैर सपाटा कर रहे विधायक समेत 10 लोग गिरफ्तार

र्वाधिक 3543 मामले और 185 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गई हैं जहां 462 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 661 मामले, 28 मौतें तथा 99 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 325 मामले, 24 मौतें और 142 स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल राज्य में कुल 3896 सक्रिय मामलों में से 36 वेंटिलेटर पर हैं। अब तक राज्य में कुल 74116 लोगों की जांच की गई है।

Ragib Asim

Ragib Asim

    Next Story

    विविध