- Home
- /
- सिक्योरिटी
- /
- कोरोना की दहशत का ऐसा...
कोरोना की दहशत का ऐसा असर कि एक नौजवान ने अस्पताल से कूदकर दी जान
उपचार से ज्यादा कोरोना भय का रोग बनता जा रहा है, यही कारण है कि राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी है....
जनज्वार। कोरोना वायरस को पूरे विश्वभर में महामारी घोषित कर दिया गया है, और भारत भी इससे अछूता नहीं है। उपचार से ज्यादा कोरोना भय का रोग बनता जा रहा है। यही कारण है कि राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी है।
कोरोना जिसका वैज्ञानिक नाम COVID19 है, के एक संदिग्ध ने आज 18 मार्च को अभी अभी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। यह जानकारी दक्षिण पश्चिम दिल्ली पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्य ने मीडिया से साझा की।
गौरतलब है कि कोरोना से अब तक दुनियाभर में 8 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब इसने भारत में भी दस्तक दे दी है और यहां भी कोरोना के कई संदिग्ध मरीज सामने आ चुके हैं। हमारे देश में कोरोना से 3 लोगों की मौत की भी पुष्टि हो चुकी है। मगर कोरोना में सावधानी से ज्यादा लोगों में भय का रोग समाता जा रहा है।