Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

​प्रोफेसर संजय के बाद अब महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र पर हुआ जानलेवा हमला

Prema Negi
13 Sept 2018 7:54 PM IST
​प्रोफेसर संजय के बाद अब महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र पर हुआ जानलेवा हमला
x

प्रो. संजय कुमार की लिंचिंग के बाद उनके साथ न्याय के लिए आयोजित मार्च में हुआ था पीड़ित छात्र शक्ति बाबू यादव शामिल, शिक्षक संघ का आरोप यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अरविंद कुमार अग्रवाल के इशारे पर हुआ उन पर जानलेवा हमला

प्रेमा नेगी

महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सबसे पहले 17 अगस्त को प्रो.संजय कुमार पर हुए जानलेवा हमले के बाद से छात्रों—शिक्षकों खासकर एससी—एसटी—ओबीसी के दमन का नया अध्याय खुल गया है। आज यहां एक छात्र शक्ति बाबू यादव की लिंचिंग करने की कोशिश की गई, जिसमें उसकी मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसे चोटें आई हैं। उसे चक्कर आ रहे हैं और वह लगातार उल्टियों की शिकायत कर रहा है।

फिलहाल छात्र को मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी में ले जाया गया है। वहां मौजूद शिक्षक संघ के शिक्षकों का कहना है कि शक्ति बाबू लगातार चक्कर आने और उल्टी की शिकायत कर रहा है। मगर सदर अस्पताल का कहना है कि उनके पास ​सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहीं वह दवाइयां भी बाहर से मंगवा रहे हैं। वहां पर मौजूद मेडिकल आॅफिसर कोरे कागज पर प्रिस्क्रिप्शन लिखकर दे रहे हैं अपने साइन के साथ, मगर मुहर नहीं लगा रहे हैं। कह रहे हैं कि मेरे साइन सब लोग जानते हैं।

महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी मृत्युंजय कुमार यादवेंदु की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि आज मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र शक्ति बाबू पर उन्हीं गुंडों द्वारा दिन में 1.40 मिनट पर हमला किया गया, जो प्रो. संजय कुमार की लिंचिंग में शामिल थे।

प्रो. मृत्युंजय कुमार के मुताबिक जातिवादी मानसिकता से ग्रसित कुलपति अरविंद कुमार अग्रवाल के इशारे पर उनके गुंडों ने पिछड़े तबके से ताल्लुक रखने वाले शक्ति बाबू की लिंचिंग करने की इसलिए कोशिश की क्योंकि शक्ति कुलपति की धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, महिला विरोधी, शिक्षा विरोधी, संवैधानिक मानदंडों के निरंतर उल्लंघन करने वाले रवैये के खिलाफ विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा आयोजित एक मार्च का हिस्सा था। शक्ति कुलपति द्वारा किए जा रहे अन्याय और प्रो. संजय को न्याय दिलाने के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों में लगातार हिस्सेदारी करता था।

महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ के मुताबिक बीए तृतीय वर्ष के छात्र शक्ति बाबू के अलावा कल तीन लड़कियों को भी कुलपति के गुंडों ने न सिर्फ डराया—धमकाया, बल्कि उनके साथ बदतमीजी करते हुए उनके कपड़े भी फाड़े गए। ये वही अराजक तत्व थे जो प्रो. संजय की लिंचिंग में शामिल रहे और अब इन्होंने ही छात्र शक्ति बाबू की लिंचिंग की कोशिश की।

शिक्षक संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी मृत्युंजय कुमार यादवेंदु ने मीडिया से अपील की है कि कुलपति के गुंडों, पुलिस और फासीवादी विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय को यातना शिविर बना दिया है, कृपया हमें बचाओ।

इस हमले के बारे में कुलपति अरविंद कुमार अग्रवाल अनभिज्ञता जताते हुए कहते हैं, एक्सक्यूज मी, मैं इस समय अंडर मेडिकल इमरजेंसी लीव पर हूं 10 दिन के लिए। कृपया मुझे इसमें मत घसीटिये।

आप पर हमले का आरोप क्यों लगाया जा रहा है पर कुलपति कहते हैं, कोई कुछ भी कहे इसे कैसे माना जा सकता है, मैं इन दोनों घटनाओं के लिए जिम्मेदार नहीं हूं।

वहीं कुलपति की इस सफाई पर शिक्षक संघ के मृत्युंजय कुमार कहते हैं, 'मेडिकल लीव सिर्फ अरविंद कुमार अग्रवाल का बहाना है, क्योंकि संजय मामले में मानव संसाधन विकास मंत्रालय उनसे बार—बार जवाब मांग रहा है। एमएचआरडी के नोटिस से बचने के लिए ज्यादा समय लेने के लिए ये मेडिकल का बहाना बनाए हुए हैं। मेडिकल का बहाना बना वो यहीं पर जहां मेडिकल की कोई सुविधा नहीं है चंपारण में अपने आवास पर पड़े हुए हैं। वो यहां से कहीं बाहर नहीं गए हैं। अगर बाहर गए हैं तो मैं मांग करता हूं कि एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज चैक किया जाए। अभी भी हम घायल छात्र को अस्पताल लेकर आए हैं, विश्वविद्यालय प्रशासन से कोई भी साथ नहीं है।'

(यह रिपोर्ट पहले फॉरवर्ड प्रेस में प्रकाशित)

Next Story

विविध