Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

केजरीवाल पर भड़के ओवैसी, कहा- एक CM को व्हाट्स एप मैसेज के लिए मसाला नहीं बनाना चाहिए

Manish Kumar
1 May 2020 5:04 AM GMT
केजरीवाल पर भड़के ओवैसी, कहा- एक CM  को व्हाट्स एप मैसेज के लिए मसाला नहीं बनाना चाहिए
x

दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में केजरीवाल के उस दावे पर सवाल उठाए गए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोगों को कोरोना हुआ है...

जनज्वार: AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा है कि एक मुख्यमंत्री को व्हाट्स एप मैसेज के लिए कंटेट नहीं बनाना चाहिए.

दरअसल ओवैसी ने शुक्रवार सुबह एक ट्वीट किया. उन्होंने एक वेबसाइट की खबर शेयर करते हुए कहा, अस्पतालों ने लक्षणों के बावजूद अजिमन बीबी का टेस्ट नहीं किया और 'अंतिम संस्कार' के बाद ही यह पता चल सका कि वह कोरोना पॉजिटिव थीं. मुख्यमंत्री अपने सरकार की इन कमियों को कैसे छुपाएंगे? उन्होंने अपनी कल्पना से एक "26 सदस्यीय कुनबा" बनाया और इसके लिए उन्हें दोषी ठहराया। एक मुख्यमंत्री को व्हाट्सएप फॉरवर्ड करने के लिए मसाला नहीं बनाना चाहिए.'



?s=20

दरअसल ओवैसी ने इस ट्वीट के लिए आल्ट न्यूज की खबर को भी रिट्वीट किया था. आल्ट न्यूज ने अपनी खबर में अरविंद केजरीवाल के उस दावे को गलत बताया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोगों को कोरोना हुआ है.

बता दें 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोगों को कोरोना हुआ है. केजरीवाल ने कहा था, 'कल, जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट ज़ोन है, वहां पर एक ही कुनबे के 26 लोगों को कोरोना मिला है कल. एक ही परिवार के. वो 26 लोग मतलब पास-पास उनके कई सारे मकान थे, तो वे एकदूसरे के घर जा रहे थे इस कंटेन्मेंट के बावजूद।'

Next Story

विविध