Begin typing your search above and press return to search.
विमर्श

बैंक कैसे वसूलेंगे मोदी के चहेते अडानी-अंबानी से अपना हजारों हजार करोड़ का लोन

Janjwar Team
26 Jun 2018 12:15 PM IST
बैंक कैसे वसूलेंगे मोदी के चहेते अडानी-अंबानी से अपना हजारों हजार करोड़ का लोन
x

अब अडानी चाहते हैं उनका 70 फीसदी तक लोन माफ कर दे मोदी सरकार, ठीक भी है जब सैंया भये कोतवाल फिर डर काहे का, वैसे भी मोदी जनता की गाढ़ी कमाई के दम पर टिके बैंकों से लोन दिलवा कर अडानी—अम्बानी जैसे पूंजीपतियों की मदद तो कर ही रहे हैं....

गिरीश मालवीय का विश्लेषण

आपको याद होगा कि सुब्रमण्यम स्वामी ने कुछ दिनों पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि "सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे बड़े एनपीए बकाएदार गौतम अडाणी हैं। समय आ गया है कि इसके लिए उनकी जिम्मेदारी तय की जाए, नहीं तो जनहित याचिका दायर की जाएगी।"

दरअसल आरबीआई ने फरवरी में बैंकों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके तहत बड़े कर्जदार के लोन चुकाने में एक दिन की भी देरी होती है तो बैंकों को इसकी जानकारी देनी होगी। साथ ही डिफॉल्ट के मामलों को 180 दिन में निपटाना होगा।

लेकिन पावर सेक्टर की बात ही अलग है, जब उनकी बात आती है तो बैंक वाले अजीब सी खामोशी ओढ़ लेते हैं। आपको जानना चाहिए कि रिजर्व बैंक के डेटा के मुताबिक, भारतीय बैंकों ने पावर सेक्टर को अप्रैल के अंत तक 5.19 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ था।

उपरोक्त नियम सबसे पहले पावर सेक्टर पर ही लागू होता है, क्योंकि देश में सबसे ज्यादा बेड लोन बिजली कंपनियों पर ही है, यह भारत के स्टील सेक्टर से राइट ऑफ किए गए बैड लोन से चार गुने से भी ज्यादा है। भारत की पावर कम्पनियों को जनवरी 2014 से सितम्बर 2017 के बीच 3.79 लाख करोड़ से भी अधिक का लोन देशी विदेशी बैंकों ने दिया है।

लेकिन इसी महीने के शुरू में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पावर सेक्टर में आरबीआई के एनपीए के सर्कुलर पर रोक लगा दी। इस फैसले में कहा गया कि विलफुल डिफॉल्टर को छोड़ किसी भी पावर कंपनी पर कार्रवाई नहीं की जाए।

अब इस केस में अडानी का रोल समझिये, पावर सेक्टर में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े खिलाड़ी अडानी पावर है। उन्होंने पिछले साल में अनिल अंबानी की रिलायंस पावर को खरीद कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

एसबीआई ने अडानी और टाटा पावर को दिए लोन पर चिंता जताई है। ऐसा खुद बिजली मंत्री बता रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक, जिसका एनपीए 1.86 लाख करोड़ रुपये है, उसने 56,000 करोड़ रुपये से भी अधिक इन कम्पनियों में जनवरी 2014 से सितंबर 2017 के बीच लोन, बॉण्ड व शेयर के रूप में लगा दिए हैं।

लेकिन मजाल है जो मोदी जी खासमखास उद्योगपति को कोई तिरछी निगाह से भी देख ले। अडानी पावर ने टाटा पावर जैसी अन्य निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ मिलकर नया पैंतरा फेंका है। उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि अगर उनके ऊपर बकाया बैंकों के कर्ज का 70 फीसद तक माफ कर दिया जाए तो वह स्वयं ही ऐसी परियोजनाओं को नए सिरे से चालू कर सकते हैं, जिन पर काम पूरा हो गया है। लेकिन आगे की पूंजी नहीं होने की वजह से इनसे उत्पादन नहीं हो पा रहा है। यह साफ साफ सरकार को ब्लैकमेल करने की कोशिश है, लेकिन 'जब सैंया भये कोतवाल फिर डर काहे का'

साफ है कि 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' वाली मोदी सरकार जमकर देश की जनता की गाढ़ी कमाई के दम पर टिके बैंकों से लोन दिलवा कर अडानी—अम्बानी जैसे पूंजीपतियों की मदद कर रही है।

Next Story

विविध