Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

बिहार सरकार ने माना, प्रवासी मजदूरों के घर वापसी से राज्य में बढ़ा कोरोना

Nirmal kant
15 May 2020 1:30 AM GMT
बिहार सरकार ने माना, प्रवासी मजदूरों के घर वापसी से राज्य में बढ़ा कोरोना
x

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बाहर से आए लोगों की जांच में कोरोना पॉजिटिव के मामले के बढ़े हैं, बुधवार 13 मई तक कुल 39149 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 2़3 प्रतिशत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं...

जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार में एक ओर जहां प्रवासी मजदूरों के अपने राज्य में लौटने का सिलसिला जारी है, तो दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों में से 322 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

बुधवार तक के आंकड़े के मुताबिक, इनमें 3 मई के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 270 है। बाहर से आने वाले एक दिन में सबसे ज्यादा 78 लोग पॉजिटिव पाए गए।

संबंधित खबर : मध्यप्रदेश, यूपी और बिहार में सड़क हादसों ने ली 16 मजदूरों की जान, जानिए कितने हुए घायल

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा, 'कोविड-19 की जांच पहले से कराई जा रही है, लेकिन 3 मई के बाद बाहर से आए लोगों का रैंडम सैंपलिंग कराई गई है और उनकी जांच से पता चला है कि अब तक राज्य में बाहर से आए संक्रमितों की संख्या 332 है। इनमें 3 मई के बाद आए संक्रमित लोगों की संख्या 277 है।'

न्होंने आगे कहा, 'इनमें दिल्ली से 78, गुजरात से 71, महाराष्ट्र से 57, पश्चिम बंगाल से 20 और हरियाणा से आए 13 लोग हैं। दिल्ली से आए 16 प्रतिशत लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।'

संबंधित खबर : पंजाब से पैदल बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बस ने कुचला, 6 की मौत

न्होंने स्पष्ट कहा कि बाहर से आए लोगों की जांच में कोरोना पॉजिटिव के मामले के बढ़े हैं। सिंह ने बताया कि बुधवार तक कुल 39149 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 2़3 प्रतिशत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पहले जितने सैंपल की जांच की जाती थी, उसके विरुद्ध 1़ 7 से 1़ 8 प्रतिशत संक्रमित पाए जाते थे, लेकिन अब यह आंकड़ा 6़ 12 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

न्होंने बताया कि पहले भी टेस्टिंग उतनी ही होती थी, लेकिन अब जांच में संक्रमण के अधिक मामले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्वारंटीन सेंटर पर रैंडमली टेस्टिंग कराई जा रही है, जिसमें संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है।

Next Story

विविध