Begin typing your search above and press return to search.
समाज

बिजनौर सीजेएम कोर्ट में सुनवाई के दौरान हत्या के मामले चौकी प्रभारी समेत 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Nirmal kant
18 Dec 2019 6:10 AM GMT
बिजनौर सीजेएम कोर्ट में सुनवाई के दौरान हत्या के मामले चौकी प्रभारी समेत 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड
x

बिजनौर सीजेएम कोर्ट में हत्यारोपी की हत्या के मामले में 18 पुलिसकर्मी और चौकी प्रभारी सस्पेंड, आरोपी शहनवाज की गोली मारकर की गई थी हत्या....

जनज्वार। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सीजेएम कोर्ट के अंदर ही मंगलवार 17 दिसंबर को फायरिंग कर एक हत्यारोपी को गोलियों से भून दिया गया था। इस मामले में एसपी संजीव त्यागी ने चौकी प्रभारी समेत 18 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। बता दें कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) योगेश कुमार के सामने ही तिहाड़ जेल से पेशी पर आए एक हत्यारोपित की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। दूसरा हत्यारोपी भाग निकला। पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीनों आरोपितों को कोर्ट में बंद कर दिया गया था और बाहर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया। गोली लगने से एक हेड मोहर्रिर भी घायल हो गया।

मंगलवार दोपहर सब कुछ ठीक चल रहा था। कोर्ट रूम में हत्या के आरोपी शाहनवाज के मामले की सुनवाई चल रही थी। शाहनवाज पर बीएसपी नेता अहसान अहमद और उनके भांजे की हत्या का आरोप है। इसी दौरान अचानक गोलियों की आवाज से कोर्ट रूम में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर अपनी जान के लिए भागने लगे। बदमाशों ने आरोपी शाहनवाज को कोर्ट के अंदर गोलियों से छलनी कर दिया। कोर्ट के अंदर ताबड़तोड़ 25 से 26 राउंड गोलियां चलाई गईं।

संबंधित खबर : बिजनौर सीजेएम कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने गोलियां बरसाकर आरोपी की हत्या

पुलिस ने कहा कि हाजी अहसान के बेटे साहिल और उसके दो साथियों ने इस सनसनीखेज हमले को अंजाम दिया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हमले में शहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जब्बार चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया की जनपद बिजनौर में करीब 6 माह पहले थाना नजीमाबाद क्षेत्र में अहसान खान और उसके भांजे का डबल मर्डर हुआ था। उस अभियोग में मुख्य अभियुक्त शहनावाज की मंगलवार को कोर्ट में पेशी थी।

न्होंने कहा, "पेशी के दौरान अहसान खान के बेटे ने अपने दो साथियों के साथ कोर्ट परिसर के अदंर गोली चलाई, जिसमें शाहनवाज की मौत हो गई। इस मामले में तीन अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ लिया। हेड मोहर्रिर मनीष भी गोली लगने से घायल हो गया।"

यह पूरी वारदात उस वक्त हुई, जब सीजेएम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी। सीजेएम योगेश कुमार इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए। वारदात के बाद कोर्ट परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। हत्या को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दुस्साहसिक वारदात के दौरान जज के सामने ही दरवाजा बंद करके पेशी पर आए आरोपी शाहनवाज की हत्या को अंजाम दिया गया। तीन आरोपियों का नाम इस हत्याकांड में सामने आ रहा है। शाहनवाज की गिनती मुख्तार अंसारी के करीबी के तौर पर भी होती थी।कोर्ट के मोहर्रिर भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सीजेएम कोर्ट में वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अमले में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस बल को भेजा गया। इसके साथ ही एसपी भी वहां पहुंच गए।

साल 28 मई को नजीबाबाद में बसपा नेता अहसान व उनके भांजे की उनके दफ्तर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी बाइक पर सवार तीन युवक हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर आए थे, जिसमें हथियार चिपा हुआ था। वारदात से पहले युवकों ने अंदर जाकर पूछा था कि हाजी एहसान कौन हैं और डिब्बे में से पिस्टल निकालकर दोनों पर गोलियां बरसा दी थीं। अहसान प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करते थे।

संबंधित खबर : यूपी पुलिस जुर्म कबूलवाने और धन उगाही के लिए करती है थर्ड डिग्री टार्चर

स हत्याकांड में नजीबाबाद के ही शहनवाज व जब्बार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इन पर पचास-पचास हजार का इनाम भी घोषित हुआ था । कुछ माह पूर्व दोनों ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया था। दिल्ली पुलिस आज दोनों को पेशी पर लेकर सीजेएम कोर्ट बिजनौर आई थी। दोपहर को दोनों सीजेएम कोर्ट में थे। इसी बीच अहसान का बेटा साहिल अपने दो साथियों के साथ कोर्ट में पहुंचा और शहनवाज व जब्बार को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। शहनवाज को कई गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई। हेड मोहर्रिर मनीश भी गोली लगने से घायल हो गया। अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने साहिल सहित तीनों को कोर्ट रूम में बंद कर दिया और चारों तरफ से कोर्ट को घेर लिया। घायल हेड मोहर्रिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जब्बार की तलाश में जुटी है।

Next Story

विविध