भाजपा सांसद ने कहा, आतंकवादी पैदा कर रहे जामिया जैसे विश्वविद्यालयों को जल्दी करो बंद
भाजपा सांसद ने कहा, और क्या सबूत चाहिये? गिरफ्तार करो जामिया के प्रशासकों को और बंद करो ऐसे विश्वविद्यालयों को जो आतंकवादी पैदा कर रहे हैं...
जनज्वार। CAB को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी हैं, और प्रदर्शनकारियों पर पुलिसिया हिंसा की खबरें और तमाम वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पहले से ही CAB पर कटघरे में खड़ी भाजपा के तमाम नेता इसे और हिंसक बनाने के लिए तमाम जतन करते जा रहे हैं। खासकर मुस्लिमों के प्रति विद्वेष की भावना पैदा कर रहे हैं।
इस हिंसक माहौल में भाजपा सांसद आरके सिन्हा का विवादित ट्वीट उनकी पार्टी को भी कटघरे में खड़ा करता है। आरके सिन्हा ने जामिया प्रदर्शनकारियों पर बरपे पुलिसिया कहर के बाद ट्वीट किया है, 'और क्या सबूत चाहिये? गिरफ्तार करो जामिया के प्रशासकों को और बंद करो ऐसे विश्वविद्यालयों को जो आतॅंकवादी पैदा कर रहे हैं!'
यह ट्वीट आरके सिन्हा ने भाजपा नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा ट्वीटर पर शेयर किये गये एक वीडियो और ट्वीट 'जिस प्रकार आतंकवादी हमला करके छुपते हैं उसी प्रकार से आतंकवादी हरकतें दिखाते जामिया के गुंडे' को रिट्वीट करते हुए किया है।
आरके सिन्हा का यह ट्वीट सीधे सीधे मुस्लिम धर्म पर हमला है और वह उन्हें आतंक से जोड़ रहे हैं। उनके इस ट्वीट पर तरह तरह की प्रतिक्रियायें आई हैं। मुस्लिमों के प्रति लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह—तरह का जहर उगला है। कल्पेश पटेल नाम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है, 'जब 5 करोड़ मुस्लिम विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी, जब 50000 रुपये मुस्लिम ग्रेजयुएट लड़की को दिये, तब कौन से बिल घुसा था और आर्थिक सहायता करो जिहादियों की और यहां ट्विटर पे ज्ञान बता रहा है।'
ब्रजेश जैन ने इसके जवाब में लिखा है, 'नींद से जागिये जनाब क्योंकि @DelhiPoliceद्वारा 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें कोई भी छात्र #JamiaMilliaUniversity का नहीं है, वैसे आतंकवादी देश में #RSS पैदा कर रही है #BJP के स्वयप में जो देश को दीमक की तरह खोखला कर रहे हैंं'
अहम ने लिखा है, 'सेंगर जेसे बलात्कारी भाजपा में मिलते हैं, बंद करो ऐसी भडवा पार्टी।'
जसवंत गुर्जर ने रिप्लाई किया है, 'आप अब देश के समानित सांसद भी हैं संघी विचारक ही नहीं। यह विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्व विद्यालय का दर्जा रखता है, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, यह सरकार की मंशा के अनुरूप ही शिक्षा देते हैं।'
अनुभव पाटिल कहते हैं, 'सर जी इसी प्रकार कड़ी प्रतिक्रिया कड़ी प्रतिक्रिया देते रहिये और कृपया अमित शाह जी और मोदी जी से भी मांग कीजिये।'
जयप्रकाश झा कहते हैं, 'आप ये ट्वीट किसके लिये कर रहें है श्रीमान? सरकार आपकी, पुलिस आपकी! आपकी लाचारी पर तरस आ रही है। सब अपराधियों के चेहरे स्पष्ट हैं, लेकिन #DelhiPolice चूड़ियां पहन कर नपुसंक बनी हुई है। इधर उधर डंडे भांज रही है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों को छोड़ने के चार्टर बस का इंतजाम करती है। छि छि...'
भाजपा सांसद के समर्थन में भी जहर उगलते ट्वीट किये गये हैं, जो देश में व्याप्त एक सोच को ही परिलक्षित करते हैं।