Begin typing your search above and press return to search.
समाज

बड़बोली कंगना रनौत ने फिर की बदजुबानी, कहा इंदिरा जयसिंह को चार दिन जेल में रख दो बलात्कारियों के साथ

Prema Negi
23 Jan 2020 10:10 AM IST
बड़बोली कंगना रनौत ने फिर की बदजुबानी, कहा इंदिरा जयसिंह को चार दिन जेल में रख दो बलात्कारियों के साथ
x

कंगना ने कहा, इंदिरा जयसिंह जैसी औरतों की कोख से बलात्कारी पैदा होते हैं। ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन जेल में रख देना चाहिए...

जनज्वार। किसी के बारे में कुछ भी बोल देने के लिए चर्चित रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस बार बड़ा पंगा ले लिया है। कंगना ने कल 22 जनवरी को मीडिया से बातचीत करते हुए बोल दिया कि निर्भया के हत्यारों और बलात्कारियों को तत्काल फांसी दी जानी चाहिए, लेकिन जैसे कंगना से निर्भया के हत्यारों के लिए फांसी से माफी की पैरोकारी कर रहीं सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह का नाम आया तो वह बोल पड़ीं, 'इस औरत को चार दिन उन बलात्कारियों के साथ रखो।'



यह भी पढ़ें : क्या इंदिरा जयसिंह के कहने पर कर दी जाये निर्भया के बलात्कारियों की फांसी की सजा माफ?

कंगना यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने आगे कहा, 'ऐसी ही औरतें ऐसे दानवों और हत्यारों को जन्म देती हैं।' जनज्वार ने जब इंदिरा जयसिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा मैसेज भेजकर बताया कि वह अभी बात नहीं कर सकतीं।

खबर : मोदी सरकार से निर्भया गैंगरेप आरोपियों की फांसी का LIVE TELECAST करने की इस NGO ने उठायी मांग

पूर्व सॉलिसिटर जनरल इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां आशा देवी से कुछ दिन पहले अपील की थी कि निर्भया के बलात्कारियों और हत्यारों को फांसी की सजा से उन्हें माफी देने की अदालत से अपील करनी चाहिए। इंदिरा जयसिंह सुप्रीम कोर्ट जानी-मानी वकील हैं और वह फांसी विरोधी अभियानों की वैश्विक चेहरा हैं।

संबंधित खबर : निर्भया गैंगरेप-हत्या मामले में फांसी की तारीख बदलने से खफा निर्भया की मां बोली अपराधियों की सुनता है हमारा सिस्टम

रनौत ने इंदिरा जयसिंह पर हमलावर होते हुए बोला, बलात्कार दोषियों को माफी का सुझाव देने की इंदिरा जयसिंह की हिम्मत कैसे हुई। वो सुप्रीम कोर्ट में उनसे कई बार मिलीं, लेकिन उन्होंने एक बार भी उनका हाल-चाल नहीं पूछा। अब वो दोषियों की माफी की अपील कर रही हैं।

भी कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत ने सैफ अली खान पर भी विवादास्पद टिप्पणी की थी। सैफ ने कहा था कि हाल ही में रिलीज हुई तानाजी फिल्म जिसमें उन्होंने खुद अभिनय किया है, में इतिहास की गलत व्याख्या की गयी है। सैफ पर टिप्पणी करते हुए कंट्रोवर्सी क्वीन ने कहा था, सैफ की बात पूरी तरह से गलत है। अगर भारतवर्ष नहीं है तो महाभारत क्या था, जो पांच हजार पुराना महाकाव्य लिखा गया था वो क्या था। वो क्या था जो हमारे वेदों और पुराणों में लिखा गया था।'

हिंसा के खिलाफ छात्रों को समर्थन देने जेएनयू पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर भी कंगना टिप्पणी कर चुकी हैं। कंगना ने कहा था, 'महिला को महिला का समर्थन करना चाहिए। हालांकि मैं दीपिका पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, क्योंकि वह जानती हैं कि क्या करना चाहिए था। वह इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार हैं। ऐसे में हमें उसके बारे में परेशान क्यों होना चाहिए?' इसके अलावा दीपिका के एक टिकटॉक वीडियो के लिए भी वह दीपिका को आड़े हाथों ले चुकी हैं। इसे उन्होंने अपनी बहन रंगोली से जोड़ते हुए कमेंट किया था। गौरतलब है कि कंगना की बहन रंगोली भी एसिड अटैक का शिकार हो चुकी हैं।

हालांकि पहले दीपिका, फिर सैफ अली खान और अब इंदिरा जयसिंह पर विवादास्पद टिप्पणी को लोग उनकी फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन के बतौर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहना शुरू कर दिया है, ऐसे तो पंगा कोई नहीं देखेगा, मैडम कुछ भी अनर्गल बककर अपनी फिल्म का प्रचार लोगों के बीच करना चाहती हैं।

Next Story

विविध