Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

चुनावी मोड में दिखे चिराग पासवान, कहा विधानसभा के लिए प्रत्याशियों का चयन जल्द

Nirmal kant
4 Jun 2020 4:30 AM GMT
चुनावी मोड में दिखे चिराग पासवान, कहा विधानसभा के लिए प्रत्याशियों का चयन जल्द
x

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि जब तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आती है, तब तक यह मान कर चलें कि चुनाव तय समय पर होंगे। जल्द ही प्रत्याशियों की भी घोषणा की जाएगी...

जनज्वार, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और बिहार चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए।

चिराग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों का चयन जल्द किया जाएगा। लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी की राष्ट्रीय समिति के सदस्यों, पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्यों व सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्षों से बात की और आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी को लेकर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जल्द ही प्रत्याशियों की भी घोषणा की जाएगी।

कहा, 'जब तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आती है, तब तक यह मान कर चलें कि चुनाव तय समय पर होंगे।' पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने कहा कि पूरे देश में खाद्य आपूर्ति का प्रबंधन जो पार्टी के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने किया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी कोरोना का नाम आएगा तो रामविलास पासवान के प्रबंधन की तारीफ होगी।

संबंधित खबर : जनज्वार इम्पैक्ट - गुल्लक तोड़ मां का कफ़न खरीदने और अर्थी को कंधा देने वाली सारण की बेटियों की मदद को उठे हाथ

स वीडियो कांफ्रेंसिंग में सांसद महबूब अली कैसर, सांसद पशुपति कुमार पारस, पूर्व सांसद सूरज भान, पूर्व सांसद काली पांडेय और अन्य सभी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Next Story

विविध