Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

Corona: विश्व में मृतकों की संख्या 1 लाख के पार, अमेरिका में Covid-19 के 5 लाख से ज्यादा मामले

Janjwar Team
11 April 2020 9:57 AM GMT
Corona: विश्व में मृतकों की संख्या 1 लाख के पार, अमेरिका में Covid-19 के 5 लाख से ज्यादा मामले
x

सीएसएसई द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पूरे विश्व में शनिवार सुबह तक कुल 16 लाख 98 हजार 416 लोग महामारी से संक्रमित थे, जबकि 3 लाख 76 हजार 677 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

वॉशिंगटनः कोरोनावायरस संक्रमण क चलते पूरे विश्व में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 2 हजार 753 हो गई है, जबकि महामारी से संक्रमित हुए व्यक्तियों का कुल आंकड़ा 16 लाख के पार पहुंच गया है। अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पूरे विश्व में शनिवार सुबह तक कुल 16 लाख 98 हजार 416 लोग महामारी से संक्रमित थे, जबकि अब तक उपचार के बाद पूर्ण रूप से ठीक हुए कुल तीन लाख 76 हजार 677 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना फैलने से पहले ही नवंबर में खुफिया एजेंसी ने दी थी चेतावनी, अमेरिकी न्यूज चैनल का सनसनजीखेज दावा

कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक पांच लाख एक हजार 301 मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष स्थान पर है, जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: एक लाख 58 हजार 273, एक लाख 47 हजार 577 और एक लाख 25 हजार 931 मामलों के साथ स्पेन, इटली और फ्रांस हैं।

यह भी पढ़ें- WHO को लेकर चीन और अमेरिका आमने-सामने, ट्रंप की धमकी पर चीन ने दिया यह जवाब

सबसे अधिक मौतों के मामले में कुल 18,849 मौतों के साथ इटली पहले, जबकि कुल 18,769 मौतों के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर है। वहीं, महामारी के चलते स्पेन और फ्रांस में क्रमश: कुल 16,081 और 13,197 मौतें हुईं हैं। हालांकि, पिछले साल दिसंबर में चीन से दुनियाभर में फैली इस महामारी (कोविड-19 संक्रमण) से यहां 3,343 मौतों सहित कुल 83,003 मामले सामने आए हैं।

Next Story

विविध