Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

अरुणाचल : वस्तुओं की कीमत बढ़ाने पर अब वीडियो भेज कर सकेंगे शिकायत, गोपनीय रखी जाएगी पहचान

Nirmal kant
17 April 2020 8:07 PM IST
अरुणाचल : वस्तुओं की कीमत बढ़ाने पर अब वीडियो भेज कर सकेंगे शिकायत, गोपनीय रखी जाएगी पहचान
x

अरुणाचल प्रदेश में लॉन्च किया गया वीडियो शिकायत अभियान, लॉकडाउन के बीच कीमतें बढ़ने की मिल रही थीं रिपोर्टें, अब जिला प्रशासन को वीडियो भेजकर कर कर पाएंगे शिकायत....

जनज्वार। ईटानगर के बाजारों में कई आवश्यक और गैर-आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी की कई रिपोर्टों के बाद अरुणाचल प्रदेश में जिला प्रशासन कैपिटल कॉम्पलैक्स ने उपभोक्ताओं की चिंताओं को देखने के लिए एक वीडियो शिकायत अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।

क आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, अभियान के माध्यम से, जो लोग मूल्य वृद्धि के उदाहरणों में आते हैं, वे मूल्य वृद्धि में विक्रेताओं या दुकानों के वीडियो शूट कर सकते हैं और राजधानी परिसर जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर भेज सकते हैं। शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।

https://www.facebook.com/DCItanagar/photos/a.308526092835313/1129893680698546/?type=3&theater

देश भर में तालाबंदी के बाद कैपिटल कॉम्प्लेक्स में ज्यादातर सब्जियों और अन्य जरूरी सामानों की कीमतें बढ़ी हैं।

संबंधित खबर : चीन ने अमित शाह के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर जताई आपत्ति, क्या अब चीन को लाल आंखें दिखाएंगे पीएम मोदी?

स्ट मोजो द्वारा गुरुवार को किए गए एक बाजार सर्वेक्षण में पाया गया कि कई सब्जी विक्रेता 100 रुपये प्रति किलोग्राम, बैंगन 120 रुपये प्रति किलोग्राम, करेला और भिंडी 160 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेच रहे हैं, जबकि टमाटर, प्याज और आलू की कीमतें रु. क्रमश: 80, 60 रुपये और 40 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं।

Next Story

विविध