Begin typing your search above and press return to search.
चुनावी पड़ताल 2019

दिल्ली में बाल्मिकी समाज की एक आवाज, मोदी जैसा झूठा न देखा

Prema Negi
3 April 2019 7:16 PM IST
दिल्ली में बाल्मिकी समाज की एक आवाज, मोदी जैसा झूठा न देखा
x

जनज्वार टीम पहुंची दिल्ली के पंचकुइयां रोड बाल्मिकी बस्ती, यह वही ऐतिहासिक बस्ती है जहां ठहरे थे महात्मा गांधी, इसी बस्ती की सड़क मंदिर मार्ग पर लगता है दशकों से भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन 14 अप्रैल पर दलित शौर्य का मेला, जुटते हैं लाखों दलित

अजय प्रकाश की रिपोर्ट, वीडियो तरुण शर्मा

दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की पिछले 5 वर्षों में नहीं बढ़ी एक रुपए सैलरी, न हुआ कोई परमानेंट, छह महीने बाद बदलकर—बदलकर रखे जाने वाले सफाई कर्मचारियों की प्रक्रिया भी हुई बंद, लोग मोदी के झूठ वादों के साथ केजरीवाल की वादाखिलाफी से भी हैं नाराज

पूरी रिपोर्ट कि किस हालत में जी रहे हैं सफाई कर्मचारी, उन्हें पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार से क्या मिला है, केजरीवाल के वादों को वह कितना मानते हैं सही और पहले की कांग्रेस सरकारों को लेकर उनका क्या है रवैया

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कैसे हुई है फेल, मिलेगा इस बस्ती की कहानी में, कैसे सरकारी योजनाएं हो रही हैं दिखावा साबित

​दिल्ली की ​बाल्मिकी बस्ती में रहने वाली लड़की काजल ने बताया कि कैसे ​मोदी की बहुप्रचारित कौशल विकास योजना के तहत उसके साथ धोखा हुआ। यह वही समाज है जिसके पैरों को धोकर पानी पीते हैं मोदी, क्योंकि यह समाज पार्टियों और नेताओं की निगाह में भी अछूत है

खुद देखिए, समाज के सबसे ​गरीब और पिछड़े तबके के लोग क्या कहते हैं मोदी सरकार के बीते पांच साल पर, बाल्मिकी समाज के लिए मोदी की योजनाएं कितनी कारगर रहीं और कितनी रहीं जुमला

Prema Negi

Prema Negi

    Next Story

    विविध